Home Breaking News कालूराम चौधरी बने उत्तराखंड सरकार के उप महाधिवक्ता
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

कालूराम चौधरी बने उत्तराखंड सरकार के उप महाधिवक्ता

Share
Share

उत्तराखंड सरकार ने वरिष्ठ अधिवक्ता श्री कालूराम चौधरी को सुप्रीम कोर्ट में उप महाधिवक्ता (डिप्टी एडवोकेट जनरल ) नियुक्त किया है। यह नियुक्ति “उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालय में राज्य विधि अधिकारियों की नियुक्ति तथा पदावधि के लिए सामान्य अनुश्रवण, 2016” के अंतर्गत की गई है, जिसे उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल की औपचारिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।

श्री चौधरी का विधिक क्षेत्र में लंबा और सक्रिय योगदान रहा है। वे बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं और उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अनुशासन समिति के सदस्य भी रह चुके हैं। अपने कार्यकाल में उन्होंने वकालत पेशे को नीतिपरक दिशा देने के साथ-साथ समाज के प्रति अधिवक्ताओं की जिम्मेदारी को भी मजबूती से प्रस्तुत किया है।

उनकी इस प्रतिष्ठित नियुक्ति से न सिर्फ अधिवक्ता समुदाय बल्कि पूरा क्षेत्र गौरान्वित है। सूरजपुर बार एसोसिएशन में इस खबर के बाद उत्साह और खुशी का माहौल देखा गया। अधिवक्ताओं ने इसे श्री चौधरी की योग्यता, मेहनत और ईमानदारी का सम्मान बताया।

अब श्री चौधरी सुप्रीम कोर्ट में उत्तराखंड सरकार का विधिक पक्ष रखेंगे। उनके अनुभव, विधिक कौशल और निष्पक्ष दृष्टिकोण से सरकार को विभिन्न संवेदनशील मामलों में प्रभावी समर्थन मिलने की उम्मीद है। यह नियुक्ति सरकार के विधिक ढांचे को और अधिक मजबूत बनाएगी और यह भी सिद्ध करती है कि योग्य, निष्ठावान और सशक्त नेतृत्व को उचित स्थान दिया जाता है।

श्री चौधरी ने इस अवसर पर कहा, “यह जिम्मेदारी मेरे लिए व्यक्तिगत सम्मान नहीं बल्कि पूरे अधिवक्ता समाज की उपलब्धि है। मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा से इस दायित्व का निर्वहन करूंगा।”

See also  चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने 'निजी कारणों ' से दिया अपने पद से इस्तीफा - सूत्र
Share
Related Articles