Home Breaking News कलयुगी पिता ने 7 महीने की बच्ची को जमीन पर पटक कर मारा, खाना बनाने को लेकर हुआ था विवाद
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कलयुगी पिता ने 7 महीने की बच्ची को जमीन पर पटक कर मारा, खाना बनाने को लेकर हुआ था विवाद

Share
Share

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक कलयुगी पिता ने सात महीने की मासूम बच्ची को मौत घाट उतार दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. जांच में पता चला है कि पारिवारिक कलह में शख्स ने इस नृशंस हत्या को अंजाम दिया है. पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी पिता फरार हो चुका था. पुलिस ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. वहीं आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर गोन्हा गांव के जंगल के टोले का है. यहां पर आरोपी पिता विवेक घर पहुंचा था. विवेक ने पत्नी ऋतु से खाना बनाने को कहा. इस बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया और ऋतु ने खाना बनाने से इनकार कर दिया. काफी देर तक दोनों पति-पत्नी के बीच बहस होती रही. बढ़ते बढ़ते विवाद इतना बढ़ गया कि विवेक आपा खो बैठा. इसी बीच सात महीने की मासूम रो रही थी जिसे विवेक ने उठाया और जमीन पर पटक दिया.

जमीन पर पटकने की वजह से मासूम बच्ची की मौत हो गई है. इसके बाद आरोपी विवेक ने बच्ची को देखा, उसे तुरंत गलती का अहसास हुआ और वह घर छोड़कर भाग गया. विवेक की पत्नी इस हादसे के बाद सदमे में आ गई और जोर-जोर से रोने लगी. उसकी आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. वहीं किसी ने पुलिस को इस पूरे मामले की सूचना दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

See also  यूपी में विधानसभा की 4 सीटों पर उपचुनाव का एलान, जानिए कब होगी वोटिंग

पुलिस ने फिलहाल आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल विवेक पुलिस की गिरफ्तार से दूर है, हालांकि पुलिस ने जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेने की बात कही है. पुलिस आरोपी पिता की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश दे रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...