ग्रेटर नोएडा। जेवर कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती सल्लियान के रहने वाले कलयुगी पिता दीपक ने शुक्रवार रात अपनी डेढ़ वर्ष की बेटी की निर्ममता से गला दबाकर हत्या कर दी। पूरी रात वह शव के पास बैठा रहा।
पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है। गायत्री ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि वह तीन बेटी व एक बेटे की मां है। उसका पति दीपक कुमार शराब पीने का आदि है।
शराब के नशे में वह रोजाना उसके साथ मारपीट करता है। शुक्रवार रात उसके पति ने शराब के नशे में मारपीट शुरू कर दी। गायत्री वहां से जान बचाकर मायके भाग गई। मारपीट होने पर उसकी डेढ़ वर्ष की बेटी कीर्ति तेज आवाज में रोने लगी।
बेटी के रोने से आक्रोशित होकर दीपक ने कपड़े से अपनी मासूम बेटी का गला दबा दिया। दम घुटने से कीर्ति की मौके पर ही मौत हो गई। आरोप है कि उसको जमीन पर भी पटका। भाईयों के साथ वापस जेवर पहुंचने पर पीड़िता ने उनके साथ कोतवाली पुलिस से शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
केन नदी में पलटी नाव, टला बड़ा हादसा, ग्रामीणों ने 10 लोगों को ऐसे निकाला बाहर
जेवर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ जल्द ही चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी।
18 घंटे से नहीं बंद हुए मां की आंख के आंसू
कीर्ति की मां गायत्री देवी ने बताया की शुक्रवार को पति दीपक ने मेरे साथ लाठी डंडों से मारपीट की थी। जिससे मैं अपनी जान बचाकर अपने मायके भाग गई। उसके बाद पति ने मेरी बेटी को मौत के घाट उतार दिया।
गायत्री ने रोते बिलखते हुए बताया की मेरे विवाह में मिला लाखों रुपये का दहेज का सामान व सोने चांदी के जेवरात पति घर से चोरी कर ले गया और उनको बेचकर शराब पी गया। हम जिस मकान में रह रहे हैं इसको भी आठ लाख रूपये में पति ने सूदखोरों को गिरवी रख दिया है। दर्द भरी दास्तां बयां करने वाली गायत्री की आंखों के आंसू पिछले 18 घंटे से बंद नहीं हुए है।
पड़ोसियों ने घटना की जानकारी दी
मां गायत्री देवी व उसके भाई ने बताया कि पड़ोसियों का फोन आया कि दीपक ने कीर्ति की हत्या कर दी है। जिसके गले पर चोट के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। दीपक को करीब तीन वर्ष पूर्व भी अवैध पिस्टल रखने के आरोप में जेवर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
सभी की करता था पिटाई
दीपक अपनी पत्नी गायत्री देवी व पुत्र वंश, तीनों पुत्री कीर्ति, इंदू से नाखुश रहता था। वह पत्नी के अलावा मासूम बच्चों की भी पिटाई करता था।
बच्ची के दादा ने कहा कठोर सजा मिले
कीर्ति के दादा बांके लाल प्रजापति ने कहा है कि दीपक को कठोर सजा मिलनी चाहिए तब ही मेरी पोती की आत्मा को शांति मिलेंगी।