Home Breaking News ‘बेशरम रंग’ का रिव्यू कर बुरे फंसे कमाल आर खान, ‘पठान’ शाहरुख खान लेंगे लीगल एक्शन
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

‘बेशरम रंग’ का रिव्यू कर बुरे फंसे कमाल आर खान, ‘पठान’ शाहरुख खान लेंगे लीगल एक्शन

Share
Share

नई दिल्ली। कमाल आर खान यानी के केआरके और मुसीबत का नाता बहुत गहरा जान पड़ता है। वो सलमान खान, मीका सिंह और मनोज बाजपेयी के गुस्से का शिकार तो बन ही चुके है, अब उनका कहना है कि वो शाह रुख खान के निशाने पर भी आ गए हैं। केआरके का दावा है कि शाह रुख खान जल्द ही उनपर लीग एक्शन लेने वाले हैं। अब इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो केआरके जानें, पर उनके ट्विट्स पढ़कर लगता है कि जल्द उनकी मुसीबतें और भी ज्यादा बढ़ने वाली हैं।

शाह रुख खान लेंगे लीगल एक्शन

कमाल राशिद खान को रिव्यूज करने का बड़ा शौक है, तो इसलिए उन्होंने शाह रुख खान की फिल्म पठान के पहले सॉन्ग बेशरम रंग का भी रिव्यू कर दिया। और रिव्यू भी ऐसा वैसा नहीं, उन्होंने तो फिल्म के फ्लॉप होने की भविष्यवाणी कर दी और इसका जिम्मेदार दीपिका पादुकोण की बिकिनी को बता दिया। पूरे देश में पहले ही इस गाने को लेकर बवाल मचा हुआ है ऐसे में केआरके के इस रिव्यू ने आग में घी का काम किया।

बड़ी खबर: BCCI की मेडिकल टीम करेगी ऋषभ पंत की देखभाल, इलाज के लिए भेजे जा सकते हैं विदेश

कमाल आर खान को सता रहा डर

अपने ट्वीट में केआरके लिखते हैं- खबरों की मानें तो शाह रुख खान मेरे खिलाफ लीगल एक्शन लेने जा रहे हैं क्योंकि मैंने लोगों को अपने रिव्यू में बताया कि बेशरम रंग में दीपिका ने अंग प्रदर्शन किया है जिसकी जरूरत नहीं थी। हालांकि, मैंने जो भी कहा सच कहा, आप यहां मेरा गाने पर रिव्यू देख सकते हैं और बता सकते हैं अगर मैंने कुछ भी गलत बोला हो तो।

See also  अनन्या पांडे को एनसीबी का समन, आज तीसरी बार अभिनेत्री से होगी पूछताछ

बताया क्यों फ्लॉप होगी पठान

अपने दूसरे ट्वीट में केआरके ने लिखा- अगर शाह रुख खान को ऐसा लगता है कि मेरे रिव्यू के कारण उनकी पठान फ्लॉप हो जाएगी तो वो गलत सोच रहे हैं। पठान फ्लॉप होगी तीन कारणें से, पहला- फिल्म का गलत नाम। दूसरा- इसमें सेम स्टोरी और एक्शन और तीसरा जनता द्वारा इसका बायकॉट।

सलमान खान से भी ले चुके हैं पंगा

बता दें कि पिछले दिनों केआरके को मुंबई एयरपोर्ट से तब गिरफ्तार कर लिया गया जब वो दुबई से वापस लौटे। कुछ दिनों बाद उन्हें जमानत मिल गई पर कोर्ट ने उन्हें देश छोड़ने के लिए मना कर दिया था। केआरके पहले ही सलमान खान, मीका सिंह और मनोज बाजपेयी से पंगा लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...