Home Breaking News Kamya Punjabi कर बैठीं गलती से मिस्टेक, पानी पुरी स्टॉल पर कर दिया कुछ ऐसा, जिसकी वजह से बाद में पड़ा पछताना
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Kamya Punjabi कर बैठीं गलती से मिस्टेक, पानी पुरी स्टॉल पर कर दिया कुछ ऐसा, जिसकी वजह से बाद में पड़ा पछताना

Share
Share

नई दिल्ली। ऐसा अक्सर होता है कि लोग कई घूमने या घर से बाहर जाते हैं और अपना जरूरी सामान वहीं भूल जाते हैं। ऐसा ही वाक्या फेमस टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी के साथ हुआ है। जहां वो एक् स्ट्रीट फूड स्टॉल पर 1 लाख रुपए भूल आईं थी।

रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस और कांग्रेस नेता काम्या पंजाबी रविवार को इंदौर में एक प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंची थीं और वहां से लौटते वक्त उनके एक डायरेक्टर दोस्त ने बताया कि इंदौर में एक मशहूर पानी पुरी वाला है। जहां वो पानी पुरी खाने के लिए पहुंची थीं। जब में पानी पुरी खान पहुंची तो उनके पास के लिफाफा था, जिसको मैंने साइड में रख दिया था। हम गोलप्पे खाने में मशरूफ हो गए कि लिफाफे को वहीं भूल आए और होटल पहुंच गए।

रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस ने आगे बताया, मैं परेशान थी और सोच रही थी पता नहीं मुझे मेरे रुपए मिलेंगे या नहीं, क्योंकि उस जगह पर बहुत भीड़ थी। लेकिन जब मेरे मैनेजर वहां पहुंचे तो लिफाफा वहीं रखा हुआ था वहीं, उन्होंने इंदौर के लोगों की भी जमकर तारीफ की।

हाल ही में काम्या पंजाबी ने एक टीवी सीरियल के एक सीन पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी और ऐस सीन्स को टीवी के गिरते कंटेंट वैल्यू के लिए जिम्मेदार ठहराया था। जिसके बाद सीरियल से संबंधित एक्ट्रेस ने उन पर पलटवार करते हुए जवाब दिया था, लेकिन काम्या को टीवी एक्ट्रेस का ये अंदाज पसंद नहीं आया और उन्होंने अभिनेत्री पर पलटवार करते हुए जमकर खरी-खोटी सुनाईं थीं।

See also  'अगर खालिस्तानी मुझे गोली ना मारें तो बहस के लिए तैयार,' कंगना ने स्वीकार की अमृतपाल की चुनौती

काम्या ने एक इंटरव्यू में अपनी कही बातों का संगीता द्वारा गलत समझे जाने पर कहा, “मैंने जो लिखा है उसे समझने के लिए संगीता को कुछ क्लासेस की आवश्यकता है, और वास्तव में इसका मतलब समझ सके … मजाक तो उनका दुनिया उड़ा रही है। मैंने इस उम्मीद के साथ एक गंभीर विषय को उठाया था कि यह देखने के बाद कंटेंट बदल जाएगा कि हम दर्शकों को क्या बेचने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल, संगीता वही हैं, जिन्होंने करीब सात-आठ साल पहले टीवी को छोड़ दिया था, जब वह अपने करियर के पीक पर थीं। उन्होंने एक फिल्म करने के लिए टीवी छोड़ दिया था’

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...