Home Breaking News कंगना रनौत ने मैगजीन पर लगाए थे ‘झूठे आरोप’, फिल्मफेयर ने अपने अंदाज में दिया करारा जवाब
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

कंगना रनौत ने मैगजीन पर लगाए थे ‘झूठे आरोप’, फिल्मफेयर ने अपने अंदाज में दिया करारा जवाब

Share
Share

नई दिल्लीl कंगना रनोट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि वह फिल्मफेयर अवार्ड्स के खिलाफ मानहानि का दावा करने वाली हैl उन्होंने पोस्ट में लिखा है, ‘2014 के बाद से मैंने फिल्मफेयर जैसे अनेथिकल, करप्ट और अनफेयर प्रैक्टिस पर प्रतिबंध लगा दिया हैl मुझे उनसे लगातार कॉल आ रहे हैं ताकि इस वर्ष मैं उनके अवॉर्ड फंक्शन में भाग लूं क्योंकि वह मुझे फिल्म थलैवी के लिए अवार्ड देना चाहते हैंl मुझे बहुत शॉक लगा है कि वह अभी भी मुझे नॉमिनेट कर रहे हैंl यह मेरी डिग्निटी, वर्क एथिक्स और वैल्यू सिस्टम को नीचा दिखाने वाला हैl मैं ऐसे प्रैक्टिसेज को प्रोत्साहित नहीं करूंगीl इसलिए मैंने यह तय किया है कि मैं उन लोगों पर मानहानि का मुकदमा करूंगीl धन्यवादl’

कंगना रनोट को फिल्मफेयर 2022 के नॉमिनेशंस में थलैवी के लिए नॉमिनेशन मिला है

दरअसल फिल्मफेयर अवार्ड्स 2022 के नॉमिनेशंस की घोषणा की गई हैl इसमें कंगना रनोट को फिल्म थलैवी के लिए भी नॉमिनेशन मिला हैl इस फिल्म में उन्होंने जे जयललिता की भूमिका निभाई थीl यह फिल्म जे जयललिता की बायोपिक थीl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार किया थाl

कंगना रनोट ने कई फिल्मों में काम किया है

कंगना रनोट फिल्म एक्ट्रेस हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैंl वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड फोटो और वीडियो शेयर करती हैl इसे लेकर उनके फैंस भी काफी उत्साहित हैंl

कंगना रनोट जल्द फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी

See also  राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नौएडा में सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम आयोजित

कंगना रनोट जल्द फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा श्रेयस तलपडे की अहम भूमिका होगीl इस फिल्म को लेकर वह बहुत उत्साहित हैl उन्होंने इस फिल्म को लेकर तैयारियां करनी शुरू कर दी हैl हाल ही में फिल्म से उनके लुक्स रिलीज किए गए थेl

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...