Home Breaking News कंगना रनौत का ‘ब्रह्मास्त्र’ के निर्देशक पर निशाना, कहा- ‘जो उसे जीनियस कहे जेल में डालना चाहिए’
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

कंगना रनौत का ‘ब्रह्मास्त्र’ के निर्देशक पर निशाना, कहा- ‘जो उसे जीनियस कहे जेल में डालना चाहिए’

Share
Share

नई दिल्लीl कंगना रनोट ने ब्रह्मास्त्र पर सीधा हमला किया हैl इसके अलावा उन्होंने फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी, फिल्म के निर्माता करण जौहर, अभिनेता रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट पर भी तंज कसा हैl

कंगना रनोट ने ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी पर सीधा हमला किया है

कंगना रनोट ने ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी पर सीधा हमला किया हैl इसके अलावा उन्होंने फिल्म के निर्माता को भी लताड़ लगाई हैl ब्रह्मास्त्र को मिक्स रिव्यूज मिल रहे हैंl यह फैंस और क्रिटिक्स दोनों की ओर से हैl कंगना ने फिल्म निर्माता पर झूठ बेचने का आरोप लगाया हैl उन्होंने यह भी कहा कि बॉलीवुड के कुछ ग्रुप के लोग फिल्म को प्रमोट करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैंl उन्होंने यह भी बताया कि उन्हीं के कारण कमाल आर खान की गिरफ्तारी हुई हैl

कंगना रनोट ने ब्रह्मास्त्र को मिले नेगेटिव रिव्यू के स्क्रीनशॉट शेयर किए है

ब्रह्मास्त्र में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन की अहम भूमिका हैl कंगना रनोट ने फिल्म को मिले नेगेटिव रिव्यू के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैl इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘जब आप झूठ बेचने का प्रयास करते हैं, तब यह होता हैl करण जौहर ने हर शो में लोगों से जबरन कहलवाया कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अच्छे एक्टर हैं और अयान मुखर्जी जीनियस हैl इसके साथ उन्होंने इस झूठ पर विश्वास करना शुरू कियाl 600 करोड़ रुपए की बजट की फिल्म उसे दी, जिसने जीवन में कभी कोई अच्छा काम नहीं किया हैl फॉक्स स्टूडियो को अपने आपको बेचना पड़ा ताकि वह फिल्म बनाएंl ऐसे जोकरों की वजह से और कितने स्टूडियो बंद होंगेl’

See also  शिक्षकों के हित में योगी सरकार का अहम फैसला, पद खाली ना होने पर भी होगी इनकी नियुक्ति

कंगना रनोट ने केआरकेे के जेल जाने का भी उल्लेख किया है

कंगना रनोट ने आगे कहा, ‘ग्रुपिज्म अब उन्हें काटने आ रहा हैl वेडिंग, बच्चा, पीआर, सब कुछ, मीडिया कंट्रोल किया जाता हैl यहां तक कि केआरकेे को भी जेल भेजा गयाl रिव्यूस खरीदे जाते हैंl टिकट खरीदे जाते हैंl यह सब कुछ फरेब के तौर पर करते हैं लेकिन वह एक इमानदारी से अच्छी फिल्म नहीं बना सकते हैl’

‘अयान मुखर्जी को जीनियस बताने वालों को तुरंत जेल भेजना चाहिए’

कंगना रनोट ने आगे कहा है कि अयान मुखर्जी को जीनियस बताने वालों को तुरंत जेल भेजना चाहिएl वह कहती है, ‘जिन लोगों ने अयान मुखर्जी को जीनियस बताया हैl उन्हें तुरंत भेज जेल भेज देना चाहिएl 600 करोड़ रुपए स्वाहा हो गएl इसके अलावा यह फिल्म धार्मिक भावनाओं को भी आहत करती हैl करण जौहर जैसे लोगों से प्रश्न करना चाहिए जो कि फिल्म की स्क्रिप्ट बजाय दूसरों की लाइफ में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैl’ गौरतलब है कि कॉफी विद करण सीजन 7 चल रहा हैl कंगना रनोट के पहले विवेक अग्निहोत्री ने भी फिल्म ब्रह्मास्त्र पर निशाना साधा हैl

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...