Home Breaking News कानपुर में रेप पीड़िता की डिलीवरी के बाद मौत: प्रेमी ने शादी का झांसा देकर किया था दुष्कर्म
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कानपुर में रेप पीड़िता की डिलीवरी के बाद मौत: प्रेमी ने शादी का झांसा देकर किया था दुष्कर्म

Share
Share

कानपुर : दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई युवती की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके पहले प्रसव के दौरान युवती के बच्चे की मौत हो गई थी. पुलिस अब डीएनए रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को सजा दिलाने की बात कह रही है. पुलिस बच्चे के डीएनएन जांच कराए जाने की बात कह रही है. वहीं युवती के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

बता दें, कानपुर साउथ के किदवई नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने अपनी पड़ोसी रवि से प्रेम प्रसंग की बात कही थी. युवती का आरोप था कि रवि ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में गर्भवती होने पर शादी से मुकर गया. युवती ने काफी प्रयास किया, लेकिन युवक शादी करने से इनकार करता रहा. इसके बाद युवती ने बीत जून महीने में किदवई नगर थाने दुष्कर्म और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज कराई. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.

इधर युवती ने रवि के बच्चे को जन्म देने का फैसला लिया, लेकिन बीते दिनों डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत हो गई. इस घटना के बाद युवती की भी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल में भर्ती हो गई. सोमवार को इलाज के दौरान युवती की भी मौत हो गई. किदवई नगर पुलिस के मुताबिक बच्चे का भी पोस्टमार्टम कराया गया था. उसका डीएनए सुरक्षित कर लिया गया था. जांच रिपोर्ट में अगर आरोपी के डीएनए से बच्चे का डीएनए मैच हो गया तो आरोपी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी. वहीं युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.

See also  शादीशुदा आशिक ने दी प्रेमिका के मर्डर की सुपारी, दोनों आरोपी गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...