Home Breaking News गाजियाबाद में पुलिस की कार में कांवड़ियों ने की तोड़फोड़, मामले में पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गाजियाबाद में पुलिस की कार में कांवड़ियों ने की तोड़फोड़, मामले में पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड

Share
कांवड़ियों
Share

गाजियाबाद में कांवड़ियों ने सोमवार (29 जुलाई) को एक बोलेरो गाड़ी में तोड़फोड़ की थी. इस गाड़ी पर पुलिस लिखा हुआ था. ये मामला गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के दुहाई कावड़ मार्ग का है. अब इस मामले में डीसीपी सिटी ने लापरवाही पर 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. सिविल पुलिस के 2 दरोगा, 1 कॉन्स्टेबल और 2 ट्रैफिक कॉन्स्टेबल के खिलाफ एक्शन हुआ है.

दिल्ली-मेरठ हाईवे एनएच-58 पर दुहाई इलाके के पास सोमवार को कांवड़ियों के लिए तय किए गए रूट पर एक बुलेरो कार आ गई थी, इस पर पुलिस लिखा हुआ था. गाड़ी ने कांवड़िए को टक्कर मार दी थी. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ था. कांवड़ियों ने बोलेरो को लाठी-डंडों से चकनाचूर कर दिया था.

बोलेरो पर पुलिस का स्टीकर लगा था. हालांकि, पुलिस ने कहा था कि गाड़ी प्राइवेट है. पुलिस के अनुसार यह कार पावर कॉर्पोरेशन विजिलेंस में चल रही थी. सोमवार सुबह जब अवनीश त्यागी नामक चालक गाड़ी चला रहा था, तभी वह कांवड़ियों के लिए आरक्षित मार्ग पर कार लेकर चला गया.

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव के मुताबिक मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के दुहाई मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार सुबह 10:15 बजे एक गाड़ी से कांवड़ियों को टक्कर मारने का मामला सामने आया था. इसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ कर दी. कार चालक अवनीश त्यागी ने अनाधिकृत रूप से कांवड़ियों के लिए आरक्षित लेन में गाड़ी घुसा दी. कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. वहीं चालक को भी हिरासत में लिया गया है.

बता दें कि यूपी के गाजियाबाद में कांवड़ियों के एक ग्रुप ने मंगलवार (30 जुलाई) को वाइन एंड बीयर शॉप (शराब की दुकान) पर हमला बोल दिया. उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ की और पत्थर बरसाए. हालांकि, पुलिस ने कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली सभी शराब की दुकानें पहले से ही कपड़े से ढकवा रखी थीं. लेकिन कांवड़ियों का कहना था कि ये दुकान खुली हुई थी.

See also  जलभराव समस्या का समाधान न होने पर ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...