Home Breaking News कपकोट के युवक ने सरयू नदी में लगाई छलांग, युवक बहा, जांच शुरू
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

कपकोट के युवक ने सरयू नदी में लगाई छलांग, युवक बहा, जांच शुरू

Share
Share

कपकोट में युवक ने सरयू-खीरगंगा के संगम से सरयू नदी में छलांग लगा दी। नदी का बहाव तेज होने के कारण युवक बह गया। पुलिस, एसडीआरएफ और दमकल विभाग की टीम युवक की खोजबीन में जुटी है। पुलिस के अनुसार युवक ने शराब के नशे में नदी में कूद मारी है।

शनिवार शाम करीब सवा पांच बजे भयूं के ध्रूणी तोक निवासी जगदीश गिरी गोस्वामी (30) पुत्र किशन गिरी खीरगंगा नदी पर बने पुल से नीचे उतरा और संगम पर बने घाट पर जाकर सरयू नदी में कूद मार दी। बारिश के कारण इन दिनों सरयू नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। नदी में कूदते ही युवक बह गया।

एसडीएम पारितोष वर्मा, थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी सहित रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और युवक की खोजबीन शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि युवक नगर के होटल में काम करता है। युवक के माता-पिता का निधन हो चुका है। बहा युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा है और अविवाहित है।

थानाध्यक्ष नगरकोटी ने बताया कि युवक नशे की हालत में संगम पर गया और कुुछ देर रुकने के बाद उसने नदी में कूद मार दी। युवक की चप्पलें नदी किनारे से मिली हैं। बताया कि पानी का बहाव तेज होने के कारण युवक बह गया। बचाव टीम घटनास्थल से नीचे की ओर खोजबीन कर रही है। हालांकि अब तक युवक का पता नहीं चल सका है।

लगातार बढ़ रहीं कूदने और बहने की घटनाएं
जिले में कूदने और बहने की घटनाओं में लगातार बढ़ती जा रही है। 17 जुलाई को सरयू में दो महिलाएं बह गई थी। इसमें एक का शव बरामद हो गया लेकिन जीवंती पांडेय का अब तक पता नहीं चल सका है। 31 जुलाई को नशे की हालत में एक युवक ने जिला मुख्यालय में सरयू नदी पर बने झूलापुल से कूद मार दी थी। उफनती लहरों से कुछ देर संघर्ष करने के बाद युवक बह गया। उसका भी अब तक पता नहीं चला है। एक अगस्त को सरयू नदी से रेता निकाल रहा एक नेपाली श्रमिक बह गया था। उसका भी अब तक सुराग नहीं लगा है।

See also  हरीश रावत को लेकर टिप्पणी करने पर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महामंत्री को पीटा, कांग्रेस भवन में हंगामा
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सास-दामाद ने साथ रहने का किया फैसला, काउंसलिंग के बाद पति के साथ रहने से किया इनकार

अलीगढ़: बहुचर्चित सास-दामाद लव स्टोरी एक स्थाई मोड़ पर पहुंच गया है. मडराक...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

बागपत के विपुल जैन हुए द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत

– एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

PMGSY के तहत सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर एक्शन, मुख्य अभियंता पर गिरी गाज

मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई एसएन सिंह अल्मोड़ा को मूल विभाग सिंचाई विभाग देहरादून भेज...