Home Breaking News व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव बनीं करीन जीन-पियरे, पद को संभालने वाली पहली अश्वेत और LGBTQ महिला
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव बनीं करीन जीन-पियरे, पद को संभालने वाली पहली अश्वेत और LGBTQ महिला

Share
Share

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस की नई प्रेस सचिव के नाम की घोषणा की है। उन्होंने प्रेस सचिव के तौर पर कैराइन जीन पियरे (Karine Jean Pierre) के नाम का एलान किया है। कैराइन मौजूदा प्रेस सचिव जेन साकी की जगह लेंगी। व्हाइट हाउस की एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘राष्ट्रपति बाइडन ने घोषणा की है कि कैराइन जीन पियरे को राष्ट्रपति और व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव के सहायक के रूप में पदोन्नत किया गया है।’

बाइडन ने की तारीफ

राष्ट्रपति बाइडन ने कैराइन की जमकर तारीफ भी की है। उन्होंने कहा कि कैराइन के पास इस कठिन काम के लिए ना सिर्फ आवश्यक अनुभव, प्रतिभा और ईमानदारी है, बल्कि वह अमेरिकी लोगों की ओर से बाइडन-हैरिस प्रशासन के काम के बारे में संवाद करने के मार्ग का नेतृत्व करना जारी रखेंगी।’ बाइडन ने आगे कहा कि जिल और मैं लंबे समय से कैराइन को जानते हैं और उनका सम्मान करते हैं। वह मेरे और इस प्रशासन के लिए एक मजबूत आवाज होंगी।

अभी प्रधान उप प्रेस सचिव हैं कैराइन

बता दें कि कैराइन वर्तमान में राष्ट्रपति की प्रधान उप प्रेस सचिव और उप सहायक हैं। कैराइन लंबे समय से राष्ट्रपति बाइडन की सलाहकार रही हैं। उन्होंने बाइडन प्रशासन, बाइडन अभियान और ओबामा प्रशासन में भी काम किया है।

पद पर काबिज होने वाली पहली अश्वेत और LGBTQ सदस्य

कैराइन पहली अश्वेत और LGBTQ की सदस्य हैं जो इस पद पर काबिज होंगी। प्रेस रिलीज में कहा गया कि राष्ट्रपति को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि कैराइन अगले व्हाइट हाउस प्रेस सचिव के रूप में काम करेंगी। बता दें कि कैराइन 13 मई को कमान संभालेंगी।

See also  नासा के Perseverance रोवर ने मंगल पर की खुदाई, चट्टान के भीतर पहली बार दिखा रहस्यमय 'धब्बा'
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...