Home Breaking News सकुशल मिले Kedar Jadhav के पिता, पुणे के कोथरूड इलाके से हो गए थे लापता
Breaking Newsराष्ट्रीय

सकुशल मिले Kedar Jadhav के पिता, पुणे के कोथरूड इलाके से हो गए थे लापता

Share
Share

पुणे। क्रिकेटर केदार जाधव के पिता महादेव जाधव सोमवार को अपने पुणे स्थित घर से लापता होने के कुछ घंटे बाद मिल गए। अलंकार पुलिस थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। केदार जाधव की शिकायत के अनुसार, उनके 75 वर्षीय पिता भूलने की बीमारी से पीड़ित हैं। वह अपने कोथरुड घर से सुबह की सैर पर निकले थे। एक अधिकारी ने कहा कि महादेव जाधव मुंधवा इलाके में पाए गए। मुंधवा थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अजीत लकड़े ने कहा कि उनकी हालत ठीक है। उन्हें उनके परिवार से मिला दिया गया है।

दूध कारोबारी के घर लाखों की नगदी, सोने-चांदी के जेवरात चोरी, चोर अभी तक पुलिस की पहुँच से दूर

पुलिस ने बताया कि उसने सीसीटीवी फुटेज की मदद से केदार के पिता को ढूंढा। सीसीटीवी में उन्हें आखिरी बार कर्वे नगर में देखा गया था। बता दें कि  केदार जाधव एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं, जो 2014-20 के बीच भारत के लिए खेले।

केदार ने 73 एकदिवसीय मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने 42.09 की औसत से दो शतक और छह अर्द्धशतक के साथ 1,389 रन बनाए। उन्होंने 27 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने नौ टी20ई भी खेले, जिसमें उन्होंने छह पारियों में एक अर्धशतक के साथ 122 रन बनाए

See also  स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी, एटीएम उखाड़कर लूटने वाला मेवाती बदमाश गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...