पलक्कड़। केरल में आरएसएस नेता श्रीनिवासन की हत्या की जांच अभी जारी है। इसी बीच, मामले की जांच कर रहे अधिकारी को जान से मारने की धमकी मिली है। जांच अधिकारी को धमकी मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
‘ताबूत तैयार रखो’
श्रीनिवासन की हत्या की जांच एम अनिल कुमार कर रहे हैं। समाचार एजेंसी के मुताबिक, शनिवार शाम अनिल कुमार को धमकी भरा कॉल आया था। उनसे कहा गया, ‘कृपया, एक ताबूत तैयार रखें।’ जांच अधिकारी को धमकी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और फौरन जांच शुरू की। पुलिस कॉल करने वाली शख्स की पहचान नहीं कर सकी है। पलक्कड़ थाना में केस दर्ज कर लिया गया है।
आयुष कॉलेज प्रवेश धांधली की जांच CBI के हवाले, दो अफसर सस्पेंड; आरोपियों में खलबली
अब तक 34 पीएफआई सदस्य गिरफ्तार
गौरतलब है कि अभी तक इस मामले में इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ (पीएफआई) के 34 सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
धारदार हथियार से हुई थी Srinivasan की हत्या
केरल के पलक्कड़ के मेलामुरी इलाके इसी साल अप्रैल में आरएसएस नेता श्रीनिवासन की हत्या कर दी गई थी। कुछ हमलावर श्रीनिवासन की दुकान में घुसे और तलवार और चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। हमले में बुरी तरह से घायल श्रीनिवासन की मौत हो गई। भाजपा ने श्रीनिवासन की हत्या के पीछे एसडीपीआई का हाथ बताया है।