Home Breaking News इजरायल में सरकारी दौरे पर गए केरल के किसान का पता चला, सोमवार को होगी वतन वापसी
Breaking Newsराष्ट्रीय

इजरायल में सरकारी दौरे पर गए केरल के किसान का पता चला, सोमवार को होगी वतन वापसी

Share
Share

तिरुवनंतपुरम। कृषि तकनीकों के अध्ययन के लिए इजरायल गए केरल के किसान प्रतिनिधिमंडल से गायब किसान सोमवार को वापस राज्य पहुंच जाएगा। केरल के कन्नूर जिले के इरिट्टी शहर का 48 वर्षीय बीजू कुरियन राज्य के कृषि सचिव बी. अशोक के नेतृत्व में इजरायल गए किसानों के 27 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का सदस्य था। इजरायल पहुंचने पर कुरियन किसी जानने वाले के यहां चला गया था।

17 फरवरी से लापता हुआ था कुरियन

यह प्रतिनिधिमंडल 11 फरवरी को इजरायल रवाना हुआ और 20 फरवरी को लौट आया, हालांकि बीजू कुरियन 17 फरवरी से ही लापता हो गया। इस पर प्रतिनिधिमंडल में अफरातफरी मच गई। इसके बाद इजरायल में भारतीय दूतावास द्वारा उसकी खोजबीन की गई। केरल कृषि विभाग के सूत्रों से जानकारी मिली है कि परिवार के अनुसार इजरायल पहुंचने पर कुरियन इजरायल की राजधानी यरुसलम में किसी जानने के यहां चला गया था।

14 साल बाद ‘3 इडियट्स’ की ‘पिया’ के लिए करीना कपूर की 5 लुक टेस्ट तस्वीरें वायरल, ‘बेबो’ को देख फैंस दे रहे हैं रिएक्शन

दूतावास की सख्ती की वजह से हुई वापसी

कृषि विभाग के अनुसार अब वह रविवार दोपहर तेल अवीव से उड़ान भरने के बाद सोमवार सुबह केरल पहुंचेगा। इजरायल से सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि बीजू को इसका एहसास हो गया होगा कि भारतीय दूतावास की सख्ती के बाद उसका इजरायल में रहना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए उसने भारत लौटने का निर्णय लिया।

अर्थव्यवस्था दबाव में होने से नौकरियों में भारी कमी

इसके अलावा उसकी अचानक वापसी का एक कारण यह भी है कि इजराइल में छिटपुट नौकरियों की भारी कमी है क्योंकि यूक्रेन से कई लोग देश में पहुंच रहे हैं और यहां अर्थव्यवस्था काफी दबाव में है। केरल के कई लोग इजराइल में तेल अवीव, यरुशलम और देश के अंदरूनी इलाकों में कई छिटपुट काम कर रहे हैं और राज्य सरकार के सूत्रों के अनुसार बीजू को उसके किसी परिचित ने आश्रय दिया होगा।

See also  राजनीती रंजिस में केरला के पलक्कड़ में माकपा नेता की हत्या
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...