Home Breaking News केरल का पादरी पत्नी समेत गाजियाबाद में गिरफ्तार, लालच देकर धर्मांतरण कराने का आरोप
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

केरल का पादरी पत्नी समेत गाजियाबाद में गिरफ्तार, लालच देकर धर्मांतरण कराने का आरोप

Share
Share

गाजियाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के कनावनी गांव में किराये के मकान में लोगों को लालच देकर मतांतरण कराने वाले केरल के शेरून फेलोशी चर्च के पादरी संतोष जोहन और उसकी पत्नी को गिरफ्तार हुई है। पुलिस की कई टीमें और जांच एजेंसियां भी इस मामले में जांच कर रही हैं। पुलिस के मुताबिक, संतोष और उसकी पत्नी वसुंधरा सेक्टर पांच में रहते हैं।

दोनों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह आपरेशन अगपे से संबंधित यूसीपीआइ यूनाइटेड क्रिश्चन प्रेयर फार इंडिया से संबंधित यूपी मिशन संस्था के साथ काम कर रहे हैं। दोनों ने कनावनी गांव की जग्गा कालोनी में एक मकान का हाल को किराये पर लेकर ईसाई धर्म के प्रचार प्रसार के लिए बैठक और प्रेयर करते थे, जहां पर मिशन से जुड़े हुए सभी सदस्य एकत्रित होते हैं। वहां पर धर्म के प्रचार, प्रसार के लिए व मतांतरण करने के लिए लोगों को प्रेरित करते थे।

साथ ही एक साथ 15 से अधिक बच्चों को ईसाई धर्म की प्रार्थना कराते थे।पुलिस की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। दोनों को कोर्ट से पेश कर रिमांड मांगी थी, लेकिन मिली नहीं। अब मंगलवार को कोर्ट से दोनों का रिमांड मांगा जाएगा।रिमांड पर लेकर फिर से पूछताछ की जाएगी।

20 लोगों को धर्म से जोड़ने का था लक्ष्य

पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उनकी संस्था से जुड़े सभी सदस्यों को लक्ष्य दिया था। प्रति एक सदस्य को 20 से लोगों का मतांतरण कराना था। इसके लिए वह लोगों को तरह तरह का लालच देते थे। पुलिस की टीम जांच कर रही है कि इस संस्था से और कितने लोग जुड़े हैं। पुलिस की टीम ने इस संबंध में आरोपितों के मोबाइल, लैपटाप समेत अन्य कई दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। इसके आधार पर पुलिस की टीमें जांच में जुटी हैं। साथ ही कनावनी गांव के लोगों व बच्चों से भी इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

See also  कैरम बोर्ड टूटने पर मासूम को पीटकर मार डाला

रुपये के लेनदेन की होगी जांच

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि काफी महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। संगठन को फंड कहां से मिल रहा था। उनके आय का श्रेत क्या है। सभी की जानकारी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही हैं। इस संबंध में बैंक खातों की डिटेल भी पुलिस की टीमें खंगालेगी।जिससे इसकी जानकारी हो सके। साथ ही जितने नाम सामने आते जाएंगे। उन्हें भी जांच में शामिल किया जाएगा। स्थानीय लोगों में रोषकनावनी गांव में मतांतरण का मामला सामने आने से स्थानीय लोगों में रोष है। लोगों ने पुलिस से आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।बजरंग दल के पदाधिकारी आसपास के लोगों को जागरूक कर रहे हैं। किसी के बहकावे में नहीं आने और मतांतरण नहीं करने के लिए समझा रहे हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी?

दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रिमांड मिलने पर फिर से पूछताछ कर अन्य जानकारी जुटाई जाएंगी। कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।पुलिस की कई टीमें और जांच एजेंसियां काम कर रही हैं।

-स्वतंत्र कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...