Home Breaking News नाभा जेल ब्रेक कांड में फरार खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, NIA ने बिहार के मोतिहारी से पकड़ा
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

नाभा जेल ब्रेक कांड में फरार खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, NIA ने बिहार के मोतिहारी से पकड़ा

Share
Share

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को कुख्यात खालिस्तानी आतंकवादी कश्मीर सिंह गलवड्डी को गिरफ्तार किया, जो विदेश में रह रहे बब्बर खालसा के आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू उर्फ ​​रिंदा से जुड़ा था. गलवड्डी 2016 में पंजाब के नाभा जेल ब्रेक के दौरान फरार हुए अपराधियों में से एक था.

एनआईए ने खालिस्तानी आतंकवादी साजिश मामले में पुलिस के साथ समन्वय करके पंजाब के लुधियाना निवासी गलवड्डी को बिहार के मोतिहारी से गिरफ्तार कर लिया. एनआईए के अनुसार, नाभा जेल से भागने के बाद से गलवड्डी, रिंदा सहित वांछित खालिस्तानी आतंकवादियों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ था.

एनआईए ने एक बयान में कहा कि नेपाल में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और रिंदा के आतंकी गिरोह का एक महत्वपूर्ण सदस्य गलवड्डी एनआईए मामले में घोषित अपराधी था, उसकी भूमिका साजिश में शामिल होने, खालिस्तानी आतंकवादियों के सहयोगियों को आश्रय, रसद सहायता और आतंकी धन मुहैया कराने से संबंधित थी. ये सहयोगी भारत में विभिन्न आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के बाद नेपाल भाग गए थे, जिसमें पंजाब पुलिस खुफिया मुख्यालय पर आरपीजी हमला भी शामिल है.”

एनआईए ने बीकेआई, खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (आईएसवाईएफ) जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के प्रमुखों और सदस्यों की आतंकवादी गतिविधियों की जांच के लिए अगस्त 2022 में आतंकी साजिश का मामला दर्ज किया था.

आतंकवादी हार्डवेयर की तस्करी

आतंकवाद रोधी एजेंसी ने बयान में कहा, “जांच में आतंकवाद-अपराधियों के बीच गठजोड़ का खुलासा हुआ है, जिससे पता चलता है कि ये आतंकवादी समूह संगठित आपराधिक गिरोहों के साथ मिलकर देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सीमा पार से हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक, आईईडी जैसे आतंकवादी हार्डवेयर की तस्करी में लगे हुए थे.”

See also  काम से लौट रहे 25 वर्षीय युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत

गलवड्डी पर था 10 लाख रुपये का नकद इनाम

एनआईए की विशेष अदालत ने 2022 आतंकी साजिश मामले में गलवड्डी को भगोड़ा घोषित किया था और पिछले कुछ वर्षों में उसके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए थे. एनआईए ने गलवड्डी की सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का नकद इनाम भी घोषित किया था.

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Aamir Khan को पीके बनाने वाले मेकअप आर्टिस्ट Vikram Gaikwad का निधन, अनुष्का शर्मा समेत सेलेब्स ने जताया शोक

मुंबई: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने पर्दे के पीछे के अपने सबसे प्रतिभाशाली कलाकारों...

Breaking Newsव्यापार

कैट का बड़ा ऐलान, ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ 16 मई को दिल्ली में होगा सम्मेलन

नई दिल्ली: अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (CAIT) 16 मई 2025 को नई दिल्ली...

Breaking Newsखेल

मोदी के युद्ध जुनून ने…शाहिद अफरीदी ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर, प्रधानमंत्री को लेकर की बेतुकी बातें

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखाया लेकिन फिर...