औरैया। कहते हैं मोहब्बत का कोई मजहब नहीं होता। इसके खातिर लोग मजहब की दीवारें तोड़ अपने प्यार को पाने की हर कोशिश करते है। कुछ ऐसा ही मामला फफूंद क्षेत्र के गांव भर्रापुर में देखने को मिला। जहां एक मुस्लिम युवती ने हिंदू लड़के से शादी कर ली। यह विवाह चर्चा का विषय बना हुआ है।
नवदंपती को भाजपा विधायक गुड़िया कठेरिया व अन्य ने आर्शीवाद दिया। सदर विधायक गुड़िया कठेरिया का गांव भर्रापुर है। गांव के बहार मंदिर में मुस्लिम युवती व हिंदू युवक ने शादी की। हिंदू रीति रिवाज के साथ एक दूसरे को अपना जीवन साथी बनाया। इस शादी को देखने के लिए लोगों की भीड़ रही। सात फेरों के बाद प्रेमी युगल को आशीर्वाद देने दिया गया।
तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर रोडवेज बस से टकराई, आधा दर्जन लोग घायल
अछल्दा निवासी युवक की मोबाइल फोन की दुकान है। पास में एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स की नौकरी युवती करती है। दोनों की मुलाकात प्रेम में बदल गई। इसके बाद दोनों ने शादी करने का मन बना लिया, लेकिन दोनों का मत आड़े आने लगा। युवती के स्वजन इस शादी के लिए राजी नहीं थे, लेकिन मजहब की दीवार तोड़ युवती ने शादी रचा ली।