बरेली। बरेली के कोतवाली क्षेत्र में घर के बाहर खेल रही मासूम को अगवा कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। स्वजन की सूचना पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल ही रही थी कि मासूम वापस आ लौटी। उसके कपड़ों पर खून के निशान थे जिसके बाद स्वजन ने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया, दुष्कर्म की आशंका जताई। आनन-फानन में कोतवाली पुलिस ने मासूम को मेडिकल के लिए भेज दिया।
घर के बाहर खेल रही थी बेटी
कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले बच्ची के पिता ने बताया कि शनिवार शाम करीब छह बजे बेटी घर के बाहर खेल रही थी। थोड़ी देर बाद बाहर आकर देखा तो बेटी गायब थी। आसपास के लोगों से जानकारी की। काफी तलाश की लेकिन बेटी के बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी। इसके बाद कोतवाली पहुंचे। कोतवाली पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। जानकारी के बाद तुरंत ही कोतवाली पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले
सीसीटीवी फुटेज में बच्ची घर से जाती हुई दिख रही है लेकिन दूसरा कोई नहीं दिख रहा। पुलिस फुटेज के आधार पर मासूम की तलाश में जुटी हुई थी कि करीब दो घंटे बाद आठ बजे वह वापस घर लौट आई। उसके कपड़े पर खून लगा हुआ था जिसे देख स्वजन ने अनहोनी का अंदेशा जताया। मासूम के वापस आने की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। दुष्कर्म के आरोप की जानकारी पर तुरंत ही कोतवाली पुलिस के साथ सीओ प्रथम श्वेता यादव पीड़ित के घर पहुंची। मासूम को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मासूम की कपड़े सील कर दिए हैं।
बदहवास है मासूम
मासूम से घटना के बारे में सीओ प्रथम श्वेता यादव ने जानकारी की कोशिश की तो वह कुछ भी नहीं बता पा रही थी। मासूम बदहवास थी। वह कुछ भी नहीं बोल पा रही थी। बस वह अपने एक परिचित का नाम ले रही थी, जिनकी पहले ही मौत हो चुकी है। इधर, स्वजन से किसी से रंजिश या अन्य के बारे में जानकारी दी गई तो उन्होंने इन्कार किया। अज्ञात पर घटना को अंजाम देने का आरोप है। शिकायती पत्र के आधार पर कोतवाली पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
मासूम का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। वह अपने किसी परिचित का नाम ले रही है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। शिकायती पत्र के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। – श्वेता यादव, सीओ प्रथम