Home Breaking News एटा से किडनैप कर दिल्ली में किया रेप, फिर फेंक दिया आनंद विहार में चंदा कर, बस पकड़ घर पहुंची लड़की
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

एटा से किडनैप कर दिल्ली में किया रेप, फिर फेंक दिया आनंद विहार में चंदा कर, बस पकड़ घर पहुंची लड़की

Share
Share

एटा। अलीगंज से छात्रा को कार सवार तीन लोग अगवा कर दिल्ली ले गए और फिर उसके बाद कस्बा के ही युवक के कमरे पर छोड़ दिया। जहां युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपितों ने छात्रा को गुरुवार सुबह आनंद विहार बस स्टैंड पर छोड़ दिया, जहां से वह एटा पहुंचकर बेहोश हो गई और मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। बाद में छात्रा को स्वजन अपने साथ ले गए और अलीगंज कोतवाली में आरोपितों के विरुद्ध् मुकदमा दर्ज कराया है।

अलीगंज कस्बा के एक इंटर कालेज में कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा बुधवार सुबह 9 बजे स्कूल बैग लेकर कालेज के लिए घर से गई थी। रास्ते में कार सवार तीन युवकों ने उसे गाड़ी में डाल लिया। छात्रा ने बताया कि कार सवार लोग उसे दिल्ली स्थित संगम विहार में अलीगंज कस्बा के मुहल्ला बालकिशन निवासी निखिल के कमरे पर ले गए। कमरे पर ही रात में उससे दो बार दुष्कर्म किया गया।छात्रा का कहना है कि गुरुवार सुबह अरोपितों ने उसे आनंद विहार बस स्टैंड पर छोड़ दिया। वह एटा आने वाली रोडवेज बस में बैठ गई और चालक-परिचालक को घटना के बारे में बताया।

रोडवेज बस से वह गुरुवार को दोपहर के वक्त एटा पहुंची। बस स्टैैंड पर बस से उतरकर वह पैदल ही अलीगंज की बस पकड़ने के लिए जा रही थी कि गिर गई और बेहोश हो गई। कुछ राहगीरों ने छात्रा को मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसे होश आ गया। इसके बाद छात्रा ने मेडिकल कालेज के कर्मचारियों को अपने स्वजन का फोन नंबर बताया, तब परिवार वालों को जानकारी हो सकी।अस्पताल के कर्मचारियों ने ही शहर कोतवाली पुलिस को जानकारी दी तो एक महिला कांस्टेबल पहुंच गई।

See also  2 बेटियों संग मां ने उठाया खौफनाक कदम, कमरे में लटके मिले 3 शव, दृश्य देख सहमा पूरा गांव

बाद में स्वजन किशोरी को अपने साथ अलीगंज ले गए। पुलिस छात्रा से पूछताछ कर रही है। छात्रा के पिता ने बताया कि मामले की तहरीर चारों आरोपितों के विरुद्ध पुलिस को दे दी गई है। वहीं दूसरी तरफ अलीगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें निखिल को नामजद किया है व तीन आरोपित अज्ञात हैं। आरोपितों की तलाश भी की जा रही है।आंखों पर पट्टी और हाथ-पांव भी बांध दिए

छात्रा ने बताया कि कार सवार तीनों लोगों जिन्हें वह पहचानती नहीं है, ने कार में डालने के बाद उसकी आंखों पर पट्टी और हाथ-पांव बांध दिए। डर के कारण वह चीख-पुकार नहीं मचा सकी। तीनों आरोपितों ने उसके हाथ-पैर दिल्ली ले जाकर खोले और निखिल के कमरे में छोड़ दिया। इसके बाद निखिल ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक छात्रा ने यही बयान अलीगंज पुलिस को दिया है।बैग में मिली स्कूल की यूनीफार्म

छात्रा का कहना है कि वह घरेलू कपड़े अंदर पहने हुए थी और ऊपर से उसने स्कूल की यूनीफार्म पहन ली थी, जिसे आरोपितों ने दिल्ली में जबरन उसके बैग में रखवा दिया। उसके बाद वह घरेलू कपड़ों में ही दिल्ली से एटा पहुंची।

Share
Related Articles