Home Breaking News टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम में हुई कायरन पोलार्ड की एंट्री, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी
Breaking Newsखेल

टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम में हुई कायरन पोलार्ड की एंट्री, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी

Share
Share

वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड की मदद करेंगे. उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड का असिस्टेंट कोच नियुक्त किया गया है. कोचिंग स्टाफ में पोलार्ड के होने से इंग्लैंड टीम को स्थानीय परिस्थितियों का ज्यादा बेहतर फायदा उठाने में मदद मिलेगी.

दरअसल अगला टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में ही होना है. ऐसे में इंग्लैंड को एक ऐसे टी20 स्पेशलिस्ट को अपनी कोचिंग स्टाफ में जगह देनी थी जो यहां के स्थानीय हालातों में विशेषज्ञता रखता हो. यहां कीरोन पोलार्ड से बेहतर टी20 स्पेशलिस्ट फिलहाल और कोई नहीं हो सकता था.

टी20 के बड़े खिलाड़ी

पोलार्ड वेस्टइंडीज की उस टीम का हिस्सा रहे हैं, जिसने 2012 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. वह टी20 वर्ल्ड कप 2021 में विंडीज टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. उन्होंने विंडीज के लिए कुल 101 टी20 इंटरनेशनल खेले. वह इंटरनेशनल क्रिकेट से तो रिटायर हो चुके हैं लेकिन अभी भी फ्रेंचाइजी क्रिकेट में हाथ आजमाते दिख जाते हैं.

पोलार्ड ने हाल ही में अबुधाबी टी10 लीग में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया था. वह अपनी टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स को कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल तक लेकर गए थे. वह इंटरनेशनल लीग टी20 में मुंबई इंडियंस अमीरात की कप्तानी भी करते हैं. इसके साथ ही वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच भी हैं.

टी20 और वनडे में फ्लॉप हो रही इंग्लैंड की टीम

वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरेगी. टी20 चैंपियन इंग्लैंड फिलहाल सफेद गेंद से खेले जाने वाले क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट में फ्लॉप हो रही है. वर्ल्ड कप 2023 में वह अपने 9 में से महज 3 मैच जीत सकी थी. जैसे-तैसे वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई कर सकी थी. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में भी उसे हार का सामना करना पड़ा है.

See also  बेस्ट कैमरा फोन खरीद पाएंगे अगर ज्यादा मेगापिक्सल नहीं, इन बातों का रखेंगे ख्याल...

कब खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप 2024?

अगला टी20 वर्ल्ड कप आपीएल 2024 के ठीक बाद खेला जाएगा. 4 से 30 जून के बीच में यह टूर्नामेंट आयोजित होना है. इस दौरान सभी मुकाबले सात कैरेबियाई और तीन अमेरिकी वेन्यू पर खेले जाएंगे.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...