Home Breaking News लगातार पांच छ्क्के मारने वाले KKR के Rinku Singh ने बनाया नया रिकॉर्ड, इस मामले में Dhoni से भी आगे
Breaking Newsखेल

लगातार पांच छ्क्के मारने वाले KKR के Rinku Singh ने बनाया नया रिकॉर्ड, इस मामले में Dhoni से भी आगे

Share
Share

हैदराबाद: कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे आतिशी बल्लेबाज नीतीश राणा का बल्ला जमकर रन उगल रहे है। गुरुवार को उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनके घर पर 35 गेंद में 46 रन की पारी खेली और टीम को 20 ओवर में 9 विकेट पर 171 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। वो केकेआर के सबसे सफल बल्लेबाज रहे।

हैदराबाद के खिलाफ खेली 46 रन की पारी

रिंकू सिंह जब बल्लेबाजी करने उतरे तब टीम ने 35 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में एक बार फिर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए रिंकू ने अपना दम दिखाया और 46 रन की पारी खेलकर अपनी काबीलियत साबित की। इस पारी के दौरान ही रिंकू आईपीएल 2023 में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नॉन-ओपनर बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में केकेआर के ही धाकड़ बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को पीछे छोड़ा

आज का पंचांग, 6 MAY 2023: आज से शुरू हुआ ज्येष्ठ का महीना, यहां पढ़ें पूरा पंचांग

52.67 के औसत से बनाए हैं 316 रन

25 वर्षीय रिंकू सिंह की पहचान एक आतिशी बल्लेबाज की है। लेकिन उन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने सीजन में 4, 46, 48*, 58*,18,6,53*, 18*, 19 और 46 रन की पारियां खेली है। सीजन में वो 10 मैच में 4 बार नाबाद रहते हुए 52.67 के औसत और 148.36 के स्ट्राइक रेट से 316 रन बना चुके हैं।

मध्यक्रम में है कोलकाता और मुंबई का दबदबा

मध्यक्रम में सबसे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में रिंकू सिंह(316) पहले, वेंकटेश अय्यर(303) दूसरे, नीतीश राणा(275) तीसरे, तिलक वर्मा(274) चौथे, सूर्यकुमार यादव(267) पांचवें, कैमरन ग्रीन(266) छठे और शिवम दुबे(264) सातवें पायदान पर हैं। इस सूची में केकेआर और मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाजों का दबदबा नजर आ रहा है। सात खिलाड़ियों में केवल एक इन दो टीमों से बाहर का है। वो खिलाड़ी है शिवम दुबे जो कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं।

See also  क्रुणाल पंड्या अर्धशतक चूके, आउट हुए बगैर क्यों लौट गए पवेलियन? जानिए वजह
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...