Home Breaking News हैदराबाद के खिलाफ केएल राहुल ने रचा इतिहास ,कोहली और रोहित जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में हुए शामिल
Breaking Newsखेल

हैदराबाद के खिलाफ केएल राहुल ने रचा इतिहास ,कोहली और रोहित जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में हुए शामिल

Share
Share

नई दिल्ली। आइपीएल 2022 के 12वें लीग मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने हैदराबाद के खिलाफ काफी अच्छी पारी खेली और टीम के स्कोर को 169 रन तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। केएल राहुल ने संतुलित व संयम से बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली और इस दौरान एक छक्का व 6 चौके लगाए। केएल राहुल को दीपक हुडा से भी अच्छा साथ मिला और उन्होंने भी 33 गेंदों पर 3 छक्के व 3 चौकों की मदद से 51 रन की पारी खेली। केएल राहुल की इस पारी ने एक तरफ जहां टीम को संभालने का काम किया तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने टी20 क्रिकेट में खास उपलब्धि भी हासिल कर ली।

केएल राहुल ने लगाया टी20 क्रिकेट करियर का 50वां अर्धशतक

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने हैदराबाद के खिलाफ 68 रन की पारी खेली और ये उनके टी20 क्रिकेट करियर का 50वां शतक साबित हुआ। भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में 50 या फिर उससे ज्यादा शतक लगाने का कमाल केएल राहुल से पहले पांच बल्लेबाजों ने किया है। इन बल्लेबाजों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, गौतम गंभीर और सुरेश रैना शामिल हैं। अब केएल राहुल भी इन दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं और भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में 50 अर्धशतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए।

भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 75 बार ये कमाल किया हा तो वहीं 69 अर्धशतक के साथ रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। इस मामले में शिखर धवन तीसरे नंबर पर हैं और उन्होंने अब तक 63 अर्धशतक लगाए हैं। जबकि 53 अर्धशतक के साथ गौतम गंभीर चौथे स्थान पर मौजूद हैं। इस लिस्ट में सुरेश रैना पांचवें नंबर पर हैं और उनके अर्धशतकों की संख्या 51 है।

See also  राजस्‍थान ने चेन्‍नई को 32 रनों से हराया, यशस्वी जायसवाल ने खेली चमकीली पारी

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज-

75 – विराट कोहली

69 – रोहित शर्मा

63 – शिखर धवन

53 – गौतम गंभीर

51 – सुरेश रैना

50 – केएल राहुल

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...