Home Breaking News दिल्ली में चाकूबाजी- बड़े भाई पर ताबड़तोड़ चलाए चाकू, हो गई मौत; बचाव करने आया छोटा भाई गंभीर रूप से घायल
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली में चाकूबाजी- बड़े भाई पर ताबड़तोड़ चलाए चाकू, हो गई मौत; बचाव करने आया छोटा भाई गंभीर रूप से घायल

Share
Share

दिल्ली में चाकूबाजी की घटना सामने आई है. कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत खड्डा कॉलोनी में रहने वाले शाहरुख नाम के युवक ने दो सगे भाई कमल किशोर और शुभम को चाकू मार कर घायल कर दिया, जिसमें कमल किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शुभम को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. चाकूबाजी की इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है. इसको देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

दिल्ली पुलिस के अनुसार, शाहरुख और दोनों भाइयों कमल किशोर और शुभम में किसी बात को लेकर पहले से ही मन-मुटाव चल रहा था. आज दोनों भाई एक ऑटो में बैठे हुए थे, तभी अचानक शाहरुख ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए, जिसमें कमल किशोर की मौके पर ही मौत हो गई और शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया.

अस्पताल में चल रहा छोटे भाई का इलाज

आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को देकर शुभम को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने हत्या आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है. चश्मदीदों की मानें तो इस इलाके में युवक नशेबाजी अधिक करते हैं, जिसके कारण आए दिन इस तरह की घटना होती है और पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है.

Aaj Ka Panchang, 13 September 2023: आज मासिक शिवरात्रि व्रत, जानें सभी शुभ योग और मुहूर्त

इलाके में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

वहीं कालिंदी कुंज थाना पुलिस ने आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है. चाकूबाजी की घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस के आला अधिकारी माहौल पर नजर बनाए हुए हैं और खुद पुलिस बल के साथ गश्त कर रहे हैं.

See also  कार चोर और रिसीवर समेत तीन अपराधी गिरफ्तार, शातिर नरेश 100 से ज्यादा मामलों में रहा है संलिप्त

पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने दी जानकारी

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि चाकूबाजी की यह घटना बी-ब्लॉक खड्डा कॉलोनी की है. सूचना मंगलवार शाम को मिली. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के छोटे भाई को अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उसके पेट में चाकू लगा है. हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...