Home Breaking News सपा और आरएलडी का गठबंधन हुआ फेल, जानिए- यूपी चुनाव में जयंत चौधरी की पार्टी को कितनी मिली सीटें?
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

सपा और आरएलडी का गठबंधन हुआ फेल, जानिए- यूपी चुनाव में जयंत चौधरी की पार्टी को कितनी मिली सीटें?

Share
Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) को जीवनदान मिला है। गठबंधन में रालोद को 33 सीटें मिली थीं, जिसमें से उसे आठ पर जीत मिली है. उन्हें इस बार करीब तीन फीसदी वोट मिले हैं. साल 2017 में उन्हें 1.78 फीसदी वोटों से संतोष करना पड़ा था.

इस बार के चुनाव में रालोद और सपा गठबंधन ने शामली के थाना भवन विधानसभा सीट से गन्ना मंत्री सुरेश राणा को हराया. यहां रालोद के अशरफ अली ने चुनाव जीता है। शामली से प्रसन्ना चौधरी ने भी चुनाव जीता है। मुजफ्फरनगर की तीन सीटों बुढाना से राजपाल बालियान, पुरकाजी से अनिल कुमार और मीरापुर से चंदन चौहान ने जीत हासिल की है. बागपत के छपरौली से अजय कुमार, हाथरस के सादाबाद से प्रदीप कुमार गुड्डू और मेरठ के सिवाल खास से गुलाम मोहम्मद ने जीत दर्ज की है.

दरअसल रालोद पिछले कई सालों से राज्य में अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन की तलाश कर रही है। 2017 का चुनाव सपा और कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ने वाली रालोद को सिर्फ एक सीट मिली थी। विजयी विधायक बाद में भाजपा में शामिल हो गए, जिससे पार्टी शून्य हो गई। उसे महज 1.78 फीसदी वोट मिले। चौधरी अजीत सिंह के निधन के बाद पार्टी की कमान छोटे चौधरी कहे जाने वाले जयंत चौधरी के पास है. जयंत ने इस बार फिर से पार्टी के पुनर्निर्माण के लिए अखिलेश का हाथ पकड़ा।

2002 के विधानसभा चुनाव में रालोद को सबसे ज्यादा 14 सीटें मिली थीं। उस वक्त रालोद को 2.48 फीसदी वोट मिले थे. इसके बाद 2004 के लोकसभा चुनाव में रालोद ने सपा के साथ गठबंधन किया और रालोद ने 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे। इनमें से तीन सीटें जीती थीं। हालांकि, 2007 के विधान सभा चुनावों में यह गठबंधन नहीं बन सका और रालोद ने 254 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए। उन्हें 10 सीटें मिली थीं। 2012 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 46 सीटों पर चुनाव लड़ा और नौ सीटों पर जीत हासिल की।

See also  हनीट्रैप गैंग का खुलासा मैट्रिमोनियल साइट पर फसाकर ठगने वाली महिला और पुरुष गिरफ्तार

सुभासपा ने भी बढ़ाई राजनीतिक ताकत सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने भी सपा के साथ गठबंधन में अपनी राजनीतिक ताकत बढ़ाई है। बीजेपी के साथ मिलकर पिछला चुनाव लड़ने वाली सुभासपा ने आठ उम्मीदवार उतारे थे और उसके खाते में चार सीटें आई थीं. इस बार सपा के साथ गठबंधन में सुभाएसपी को 17 सीटें मिली हैं और उसने छह सीटें जीती हैं. सुभाषपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर चुनाव जीत गए हैं। मऊ से मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी जीते हैं. जौनपुर के जाफराबाद से जगदीश नारायण राय और बलिया के बेलथरा रोड से हंसुराई, महादेव से दुधरम ने भी चुनाव जीता है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...