Home Breaking News जानिए क्या है लू या हीट वेव, इसका आपके स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ता है?
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

जानिए क्या है लू या हीट वेव, इसका आपके स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ता है?

Share
Share

नई दिल्ली: मई-जून जैसी तपिश वाली गर्मी का असर इस बार मार्च में ही देखने को मिल रहा है। 122 सालों बाद इस बार मार्च का महीना सबसे गरम साबित हुआ है। जिससे संभावना जताई जा रही है कि अप्रैल और मई और ज्यादा गर्म रहेंगे। लू यानी गर्म हवाएं चलेगी और गरमी अपने चरम पर होगी। तापमान सामान्य से 04-05 डिग्री जब ऊपर चला जाता है तब लू चलती है। गरम हवाओं वाला मौसम स्वास्थ्य के लिए तो खराब होता ही है साथ ही साथ कई बार ये जानलेवा भी साबित होता है।

क्या मतलब होता है लू का?

ऐसी जगह जहां का तापमान नॉर्मल तापमान से बहुत ज्यादा हो। लगातार 5 दिनों तक ऐसा मौसम रहे तो इसे लू माना जाता है। गर्म हवाएं आमतौर पर एक एरिया या इलाके के ऊपर बने ज्यादा दबाव की वजह से पैदा होती है। जो काफी देर तक बना रहता है, मतलब कई दिनों और कभी-कभार हफ्तों तक ।

पर्यावरण के लिए क्यों अच्छी होती है गर्म हवाएं

एक्सपर्ट कहते हैं कि गर्म हवाएं पर्यावरण के लिए अच्छी होती है। अच्छा मॉनसून पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि जमीन अच्छी तरह से गरम हुई है या नहीं। सूरज की तपिश जितनी तेज होगी। मॉनसून उतना ही जल्द और अच्छा आएगा।

लू का हमारे शरीर पर असर

मानव शरीर का नॉर्मल टेम्प्रेचर 37 डिग्री सेल्सियस होता है मतलब इस तापमान पर हमारे शरीर से काम लेने वाले एंजाइम्स सबसे अच्छे तरीके से काम करते हैं। शरीर के इतने तापमान के बावजूद गर्मी को हम एक डिग्री भी ज्यादा सह नहीं पाते।

See also  प्लाटून कमांडर को पीटने वाले मंत्री के भतीजे का शांतिभंग में चालान

खुद को गर्म रखने के लिए इंसान बहुत सारी ऊर्जा लेता है। हमारे शरीर के अंदर का टेम्प्रेचर 37 डिग्री और त्वचा का तापमान 33 डिग्री रहता है। यानि अंदरूनी हिस्से से त्वचा तक पहुंचते-पहुंचते तापमान काफी कम हो जाता है और इसी वजह से शरीर ठंडा रहा पाता है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...