नई दिल्ली। लंदन के द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023 Final) फाइनल खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हरा कर ट्रॉफी जीती। ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद भारत का चैंपियन बनने का ख्वाब तोड़ दिया। जीत के बाद दोनों ही टीमों पर पैसों की बारिश हुई।
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को 13 करोड़ रुपये ($ 1.6 मिलियन ) और रनर अप भारतीय टीम को 6 करोड़ रुपये ($ 8 लाख) मिले। तीसरे नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका को 3 करोड़ 70 लाख रुपये ($ 450,000) मिले हैं।
9 नंबर की टीम को भी मिली प्राइज मनी
वहीं, चौथे नंबर पर रहने वाली इंग्लैंड टीम को 2.89 करोड़ रुपये ($ 350,000) और पांचवें नंबर पर श्रीलंका को 1.65 करोड़ रुपये ($ 200,000) मिले। इसके अलावा नंबर 6 पर न्यूजीलैंड, नंबर 7 पर पाकिस्तान, नंबर 8 पर वेस्टइंडीज और नंबर 9 पर बांग्लादेश की टीमों को 82 लाख रुपये मिले।
संपत्ति लालच में सोते सगे भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला, आरोपी फरार
नहीं किया था प्राइज मनी में बदलाव
बता दें कि मई में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2021-23 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए प्राइस मनी की घोषणा की थी। इसके लिए कुल 31 करोड़ से अधिक की राशी ($ 3.8 मिलियन डॉलर) मंजूर की गई थी। इस प्राइज मनी में कोई बदलाव नहीं किया है। यही प्राइज मनी 2019-21 में रखी गई थी।
गौरतलब हो कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में 19 मैचों में 152 प्वाइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप पर था। इसके बाद दूसरे नंबर पर 18 मैचों में 127 प्वाइंट्स के साथ भारत रहा। दक्षिण अफ्रीका की टीम 15 मैचों में ठीक 100 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर रहा।