Home Breaking News जानिए कौन हैं मयंक जोशी, जिनके BJP से SP में जाने की है चर्चा
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

जानिए कौन हैं मयंक जोशी, जिनके BJP से SP में जाने की है चर्चा

Share
Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में दलबदल को लेकर चर्चा का बाजार भी गर्म है. अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी के समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है। सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर इसको लेकर कई मैसेज भी वायरल हुए। प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने भी अपने बेटे मयंक को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने के लिए पूर्व में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से बात की थी. इसके बाद ही लखनऊ की कैंट सीट से मयंक की फील्डिंग को लेकर चर्चा तेज हो गई थी। हालांकि बीजेपी ने अभी तक मयंक को किसी भी सीट से उम्मीदवार नहीं बनाया है. ऐसे में अब मयंक के सपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.

लखनऊ कैंट सीट से उम्मीदवारी को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों उम्मीदवार मैदान में हैं। साल 2017 में यह सीट कांग्रेस से बीजेपी को मिली थी. इसका कारण डॉ. रीता बहुगुणा जोशी थीं। उन्होंने पाला बदला और आसन का गणित भी बदल गया। इस विधानसभा चुनाव में रीता जोशी चाहती हैं कि उनके बेटे मयंक जोशी इस सीट से चुनाव लड़ें, लेकिन उन्हें सफलता मिलती नहीं दिख रही है. इस बीच मयंक जोशी के बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है.

बीजेपी सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने अपने बेटे मयंक जोशी को लखनऊ कैंट सीट से टिकट दिलाने के लिए राजनीति से संन्यास लेने की बात तक कह दी थी. उन्होंने कहा था कि बीजेपी में परिवारवाद नहीं चलता. इससे एक ही परिवार के दो सदस्यों को टिकट मिलना मुश्किल होगा। ऐसे में पार्टी मांगेगी तो इस्तीफा दे देगी। इसके अलावा वह सक्रिय राजनीति से दूर जाने की भी बात कह रही थीं। लेकिन, इस सीट पर दावेदारों की संख्या इतनी ज्यादा है कि पार्टी अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है.

See also  हजरतगंज चौराहे पर युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगा ली आग, वजह फिर वही...

पढ़ाई पूरी करने के बाद मयंक जोशी ने एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब भी की। वे 2019 के लोकसभा चुनाव में लगातार अपनी मां डॉ. रीता बहुगुणा जोशी के लिए प्रचार कर रहे थे. रीता बहुगुणा जोशी का दावा है कि मयंक 12 साल से समाज सेवा के काम में लगे हुए हैं. उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में भी कैंट विधानसभा सीट पर भाजपा के लिए प्रचार किया था। उनके बारे में स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि मयंक मृदुभाषी और सबकी सुनने वाले नेता हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...