Home Breaking News गेंदबाज से टकराकर मैदान पर गिरे कोहली, दर्शक हो गए थे बेचैन,फिर ऐसे किया कमबैक
Breaking Newsखेल

गेंदबाज से टकराकर मैदान पर गिरे कोहली, दर्शक हो गए थे बेचैन,फिर ऐसे किया कमबैक

Share
Share

नई दिल्ली। विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से ना सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन किया बल्कि अपनी पारी के दम पर आरसीबी को जीत भी दिलाई। इस जीत के साथ आरसीबी की अभी प्लेआफ की उम्मीदें जीवंत है। गुजरात और आरसीबी के बीच खेले गए मैच के दौरान एक पल ऐसा भी आया सब सभी क्रिकेट फैंस की सांसें रुक गई थी।

साई किशोर से हुई विराट कोहली की टक्कर

दरअसल इस मैच में आरसीबी दूसरी पारी में 169 रन के टारगेट का पीछा कर रही थी। विराट कोहली लय में थे और काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी दूसरी पारी के नौवों ओवर में जो घटना घटी वो परेशान करने वाली थी। दूसरी पारी का नौवां ओवर गुजरात के स्पिनर साई किशोर फेंक रहे थे। इस ओवर की एक गेंद पर कोहली ने काफी तेज शाट लगाया और रन लेने के लिए दौड़ पड़े। कोहली जैसे ही रन लेने के लिए भागे उनकी टक्कर क्रीज पर साई किशोर के साथ हो गई। टक्कर काफी तेज थी और विराट कोहली इसके बाद वहीं मैदान पर ही लेट गए। इस दृष्य को देखकर सभी क्रिकेट फैंस घबरा गए कि कहीं विराट कोहली को तेज चोट तो नहीं आई, लेकिन कुछ देर बाद कोहली उठे और फिर उन्होंने बल्लेबाजी करनी शुरु कर दी।

कोहली का फिट रहना जरूरी

विराट कोहली ना सिर्फ आरसीबी बल्कि टीम इंडिया के भी अहम बल्लेबाज हैं। ये तो अच्छा हुआ कि साई किशोर के साथ हुई टक्कर में उन्हें गंभीर चोट नहीं आई। अगर उन्हें गंभीर चोट आती तो ये आरसीबी और टीम इंडिया के लिए भी अच्छा नहीं होता। कोहली को अहम इंग्लैंड दौरे के लिए जाना है जहां बतौर बल्लेबाज उनकी टीम को कितनी जरूरत है ये सबको पता है तो वहीं आरसीबी अगर प्लेआफ में पहुंच जाती है तो कोहली का टीम में होना उनके लिए काफी मायने रखता है। फिलहाल कोहली को कोई परेशानी नहीं हुई और उन्होंने गुजरात के खिलाफ 73 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।

See also  पाकिस्तान को चाहिए 500 बिलियन का कर्ज, जिन्ना की बहन के पार्क को रखेगा गिरवी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...