Home Breaking News DRS के दौरान स्टोन पेपर सीजर खेलते नजर आए कोहली-मैक्सवेल, खूब वायरल हो रहा वीडियो
Breaking Newsखेल

DRS के दौरान स्टोन पेपर सीजर खेलते नजर आए कोहली-मैक्सवेल, खूब वायरल हो रहा वीडियो

Share
Share

नई दिल्‍ली। विराट कोहली ने पिछले साल ब्रेक के बाद जब से मैदान में वापसी की है, तब से रिलेक्‍स नजर आ रहे हैं और अच्‍छी पारियां खेल रहे हैं। अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में रन बनाने के बाद आईपीएल 2023 में कोहली मैदान के अंदर और बाहर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथियों के साथ मस्‍ती करते हुए नजर आए।

विराट कोहली ने गुरुवार को पंजाब किंग्‍स के खिलाफ आरसीबी की कप्‍तानी की क्‍योंकि फाफ डू प्‍लेसी चोटिल होने के कारण इंपैक्‍ट प्‍लेयर के रूप में खेले। कोहली ने बल्‍ले से दम दिखाया और 47 गेंदों में 5 चौके व एक छक्‍के की मदद से 59 रन बनाए। उन्‍होंने फाफ डू प्‍लेसी (84) के साथ पहले विकेट के लिए 137 रन की शतकीय साझेदारी की।

इन दोनों बल्‍लेबाजों की उम्‍दा पारियों की बदौलत आरसीबी ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाए। इसके बाद विराट कोहली ने कप्‍तान की भूमिका निभाते हुए अपने खिलाड़‍ियों को जोश से लबरेज रखा। आरसीबी ने पहले ही ओवर में अथर्व तायडे के खिलाफ डीआरएस लिया और इस दौरान कोहली व ग्‍लेन मैक्‍सवेल को रॉक, पेपर, सिजर खेलते हुए दिखे।

Aaj Ka Panchang : आज शुक्रवार का दिन, शुभ मुहूर्त और राहुकाल

कोहली और मैक्‍सवेल का रॉक, पेपर, सिसर वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। बहरहाल, आरसीबी के डीआरएस की अपील पर थर्ड अंपायर ने सहमति जताई और तायडे को पवेलियन लौटना पड़ा। आरसीबी के गेंदबाजों ने विराट कोहली की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन किया और पंजाब को 150 रन पर समेटकर 24 रन से मैच जीता।

See also  IPL से बाहर हुई टीम दिल्ली तो सौरव गांगुली ने बदल ली राह, मान लिया ये बड़ा प्रपोजल

आरसीबी ने पंजाब किंग्‍स को मात दी और आईपीएल 2023 की अंक तालिका में वो पांचवें स्‍थान पर पहुंची। आरसीबी ने 6 मैचों में तीन जीत हासिल की। वहीं, पंजाब किंग्‍स की टीम की यह 6 मैचों में तीसरी हार रही। पंजाब किंग्‍स की टीम आईपीएल 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में सातवें स्‍थान पर खिसक गई है।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...