Home Breaking News कोलकाता नाइट राइडर्स IPL से बाहर, रिंकू सिंह की आंधी भी नहीं दिला पाई जीत, आखिरी बॉल तक अटकी रहीं सांसें
Breaking Newsखेल

कोलकाता नाइट राइडर्स IPL से बाहर, रिंकू सिंह की आंधी भी नहीं दिला पाई जीत, आखिरी बॉल तक अटकी रहीं सांसें

Share
Share

नई दिल्ली। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन से बाहर हो गई है। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के खिलाफ बुधवार 18 मई को हुए मुकाबले में टीम को करारी हार मिली। प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए कोलकाता को लखनऊ के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी थी लेकिन टीम ऐसा करने में नाकाम रही। अब इस हार के साथ ही उसके आगे का सफर खत्म हो गया।

आइपीएल 2022 के 66वें मुकाबले में कोलकाता की टीम लखनऊ के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में उतरी थी। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी चुना और साथी क्विंटन डिकाक के साथ मिलकर 210 रन बना डाले। कोलकाता की टीम के गेंदबाज इस मैच में लखनऊ के खिलाफ एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। आइपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब किसी टीम ने बिना विकेट गंवाए 20 ओवर बल्लेबाजी की।

कोलकाता का सफर खत्म

इस सीजन में अपने सभी 14 लीग मैच खेलने के बाद टीम को 6 मुकाबलों में ही जीत हासिल हुई। आखिरी मुकाबले में खेलने उतरी लखनऊ के खिलाफ जीत के साथ टीम 14 अंकों तक पहुंच सकती थी जिससे उसकी प्लेआफ की दावेदारी बनी रहती लेकिन उसे हार मिली। पिछले सीजन की उप विजेता टीम को इस सीजन में निराशा के साथ टूर्नामेंट के विदाई लेनी पड़ी।

लखनऊ प्लेआफ में

कोलकाता को मात देकर लखनऊ की टीम 18 अंकों तक पहुंचकर प्लेआफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनने का गौरव हासिल किया। गुजरात की टीम ने सबसे पहले 18 अंक लेकर प्लेआफ में अपनी जगह पक्की की थी। पहली बार टूर्नामेंट में खेलने उतरी लखनऊ की टीम ने अपने 14 लीग मुकाबलों में से 9 में जीत दर्ज कर यह खास उपलब्धि हासिल की।

See also  गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद फूटा हार्दिक पांड्या का गुस्सा, कही ये बड़ी बात
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...