नई दिल्ली। वर्ष 2017 में उन्नाव में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने दिल्ली हाई कोर्ट में अंतरिम जमानत याचिका दायर की है। न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और तलवंत सिंह की पीठ समक्ष सुनवाई के लिये मामला सूचिबद्ध किया गया था, हालांकि, पीठ ने मामले को किसी अन्य अदालत के समक्ष 22 दिसंबर को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया।
कोर्ट में आज दाखिल होगी 500 पन्नों की चार्जशीट, SIT ने इन सबूतों और गवाहों को किया शामिल
सेंगर के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि आठ फरवरी को सेंगर की बेटी की शादी है और इसमें शामिल होने के लिए दो महीने की अंतरिम जमानतदी जाए क्योंकि शादी की रस्में 18 जनवरी से शुरू होंगी।