Home Breaking News रेलवे स्टेशन के पार्सल गोदाम से लाखों आक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद, आखिर क्या है इनका बिहार से क्या है कनेक्शन?
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

रेलवे स्टेशन के पार्सल गोदाम से लाखों आक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद, आखिर क्या है इनका बिहार से क्या है कनेक्शन?

Share
Share

नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पार्सल गोदाम से ड्रग्स विभाग और आरपीएफ के जवानों ने भारी मात्रा में आक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद किए हैं। ये इंजेक्शन बिहार के अलग-अलग हिस्सों से भेजे गए थे। बरामद किए गए इंजेक्शन 1,96,160 हैं। इन्हें 30 कार्टन में रखा गया था। मामले को लेकर फिलहाल पुलिस यह पता लगा रही है कि यह इंजेक्शन किसे भेजा जा रहा था और किसने भेजा है। ड्रग्स विभाग के अधिकारियों ने उस इंजेक्शन की जांच की है।

सूत्रों का कहना है कि इन इंजेक्शनों को दिल्ली-एनसीआर में संचालित दूध डेयरी में गाय और भैसों का लगाया जाना था। इस इंजेक्शन को लगाने से गाय और भैंसें अधिक दूध देने लगती हैं। इसके साथ ही इसका इस्तेमाल सब्जियों में भी किया जाता है। यह इंजेक्शन प्रतिबंधित हैं। इसके बावजूद इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, ड्रग्स विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि बिहार के गया व अन्य जगहों से भेजा गया भारी मात्रा में आक्सीटोसिन इंजेक्शन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पार्सल के गादाम में हैं। ड्रग्स विभाग के इंस्पेक्टर हेमंत कुमार, डीआइ संदीव कुमार, संजय कुमार व आरपीएफ के एसआइ अविनाश की टीम ने छापेमारी कर इंजेक्शन बरामद किए हैं। बरामद इंजेक्शन के संबंध में पता चला कि इसे योगेंद्र कुमार और मोहन कुमार को आपूर्ति किया जाना था। फिलहाल, इन दोनों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

इसका इस्तेमाल है खतरनाक

दिल्ली सरकार के एक अस्पताल के पूर्व चिकित्सा निदेशक ने बताया कि आक्सीटोसिन दुधारू पशुओं की प्रजनन प्रणाली को नष्ट कर देता है और पशु बांझपन का शिकार हो जाता है। इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से उगाई गई सब्जियों के खाने से भी बुरा प्रभाव पड़ता है।

See also  उत्तराखंड में 9 जून तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, इन चीजों में मिली ढील
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...