Home Breaking News ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को भूमाफियाओं ने लगाया चूना, फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दी बेची जमीन
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को भूमाफियाओं ने लगाया चूना, फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दी बेची जमीन

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में आए दिन जमीन बेचने के नाम पर फर्जीवाड़ा किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी भनौता गांव का है, जहां आरोपियों ने प्राधिकरण (Greater Noida Authority) को बेची गई जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार किए और फिर वह जमीन दोबारा प्राधिकरण को बेच दी।

अब पीड़ित खरीदार ने मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वैदपुरा गांव के नरेंद्र कुमार का आरोप है कि उन्होंने भनौता गांव में उन्होंने 0.960 हे. एक भूखंड खरीदा था।

16 लाख में हुआ सौदा

16 लाख 32 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। जिसका दाखिल खारिज भी उनके पक्ष में हो गया। इसके बाद आरोपियों से एक अन्य भूखंड का सौंदा 40 लाख रुपये में हुआ, जिसका वे आरोपियों को साढ़े 35 लाख रुपये का नकद व उनके बैंक खातों में भुगतान कर चुके हैं।

बैनामा में कर रहा था आनाकानी

आरोप है कि जब बैनामा करने की बात आई तो आरोपी आनाकानी कराने लगे। जब उन्होंने जमीन के बाबत जानकारी हासिल की तो उन्हें पता चला कि 0.960 हे. जमीन का बैनामा आरोपी 2015 में ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Authority Land) के पक्ष में कर चुके हैं।

रकम हड़पने के लिए रची साजिश

पीड़ित का दावा है कि उनकी रकम हड़पने के लिए कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उन्हें जमीन बेची गई। आरोप है कि पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की।

See also  मां के पंडाल में संपन्न हुआ 16 निर्धन कन्याओं सामूहिक विवाह

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने खेड़ी भनौता गांव के अन्तराम, प्रमोद, मनोज, विनोद, संजय, राकेश संदीप व ब्रोकर संजीव शर्मा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

त्रिपुरा के होटल और रेस्तरां में बांग्लादेशियों की No Entry, क्यों लिया ये फैसला? जानें

अगरतला/कोलकाता: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचर के मामले बढ़े हैं. खबर...

Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल लापता, फोन लगातार बंद, पत्नी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

हैदराबाद: कॉमेडियन सुनील पाल लापता हो गए हैं. परिवार का सुनील पाल से...

Breaking Newsखेल

पाकिस्तान ने ब्लाइंड विश्व कप जीतकर रचा इतिहास, पड़ोसी देश को 10 विकट से धोया

पाकिस्तान ने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है, उसने...