Home Breaking News अतीक अहमद के गुर्गे का मकान जमींदोज, हत्यारोपियों को दी थी शरण
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अतीक अहमद के गुर्गे का मकान जमींदोज, हत्यारोपियों को दी थी शरण

Share
Share

प्रयागराज। उमेश पाल की हत्या में शामिल आरोपी के घर पर आज पीडीए बुलडोजर चला रहा है। ज‍िस घर को ग‍िराया जा रहा है यह खाल‍िद जफर नाम के व्‍यक्‍ति का बताया जा रहा है। बुलडोजर एक्‍शन के दौरान आसपास के रास्‍तों को पुल‍िस ने बंद कर रखा है। मौके पर आरएएफ को भी तैनात क‍िया गया है। बता दें क‍ि खाल‍िद जफर की 2 से ढाई करोड़ की संपत्‍त‍ि पर ध्‍वस्‍तीकरण की कार्रवाई चल रही है।

गेट और बाउंड्री तोड़कर घर के अंदर का सामान निकाला जा रहा है। समान निकालने के बाद बुलडोजर चलाया गया। पड़ोस के मकानों को नुकसान न पहुंचे उसके लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण के कर्मचारी भी लगाए गए हैं। ये कर्मचारी घर गिराने के विशेषज्ञ हैं। कार्रवाई से पहले खालिद का परिवार घर छोड़कर चला गया है।

ध्‍वस्‍तीकरण की कार्रवाई के दौरान घर के अंदर से बंदूक और तलवार म‍िली है। पुल‍िस को पुख्‍ता जानकारी म‍िली थी क‍ि इस घर में अतीक अहमद की पत्‍नी शाइस्‍ता ने शरण ली थी। उमेश पाल हत्‍याकांड की साज‍िश भी इस मकान में रची गई थी।

1 मार्च 2023 का पंचांग, जानिए बुधवार का शुभ मुहूर्त, राहु काल व आज की तिथि

कार्रवाई धूमनगंज क्षेत्र में अतीक अहमद के करीबी जफर खाल‍िद के मकान पर हो रही है। मौके पर जिला प्रशासन, पीडीए और नगर निगम की संयुक्त टीम के साथ भारी संख्‍या में पुल‍िस फोर्स तैनात है। सबसे पहले बुलडोजर ने घर की बाउंड्री को ध्‍वस्‍त क‍िया। मकान ज‍िस इलाके में है वह घनी आबादी वाला क्षेत्र है।

See also  एनआईए ने हेरोइन तस्कर रजि हैदर जैदी का घर सीज किया, शाहीन बाग से किया था गिरफ्तार

बता दें क‍ि उमेश पाल हत्‍याकांड के बाद योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार एक्‍शन मोड में है। ध्वस्तीकरण के लिए माफिया के टाप 10 करीबियों की सूची तैयार हो गई है। इन सभी के मकानों पर एक ध्वस्त करने के लिए जल्द ही नोटिस चस्पा करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

उमेश पाल हत्‍याकांड के दौरान ज‍िन लोगों ने मदद की उन सभी पर गाज ग‍िरने वाली है। तेलियरगंज, चकिया, धूमनगंज,सुलेमसराय दरियाबाद, करेली, हरवारा, जयंतीपुर, सदियापुर,मुंडेरा, झलवा, अटाला,कसारी-मसारी, दायराशाह अजमल, मिनहाजपुर,गद्दोपुर,महमदपुर क्षेत्र में है। उमेश पाल की हत्या में शामिल अपराधियों व उनको मदद पहुंचाने वालों का मकान है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...