Home Breaking News पत्नी को आखिरी कॉल, टाटा स्टील के नेशनल बिजनेस हेड ने क्या कहा? हत्याकांड में तीन घंटों पर उलझी गुत्थी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी को आखिरी कॉल, टाटा स्टील के नेशनल बिजनेस हेड ने क्या कहा? हत्याकांड में तीन घंटों पर उलझी गुत्थी

Share
Share

यूपी के गाजियाबाद में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां शालीमार गार्डन इलाके में टाटा स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नेशनल बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव साहिबाबाद क्षेत्र के राजेंद्र नगर इलाके में नाले में फेंक दिया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात 40 वर्षीय विनय त्यागी घर के पास घायल अवस्था में पड़े मिले. उन्हें उनके परिवार के सदस्य अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि पुलिस को सुबह घटना की जानकारी मिली. त्यागी एक निजी फर्म में काम करते थे.

शुक्रवार शाम विनय अपने ऑफिस से घर लौट रहे थे, उसी दौरान उन पर हमला किया गया. त्यागी ने अपनी मोबाइल लोकेशन अपनी पत्नी को भेजी थी और राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन से रिसीव करने को कहा था. जब पत्नी मेट्रो स्टेशन पहुंची तो त्यागी वहां नहीं मिले. कॉल किया तो कोई जवाब नहीं मिला. एसीपी ने बताया कि परिवार के लोगों का कहना है कि त्यागी का मोबाइल और लैपटॉप गायब है.

मृतक विनय त्यागी दिल्ली में टाटा स्टील में कार्यरत थे. वे मेट्रो से आते जाते थे. करीब 1 माह पहले ही उनका ट्रांसफर कोलकाता से दिल्ली हुआ था. वे रोजाना रात 10 बजे घर लौटते थे.

मृतक के परिजनों ने क्या बताया?

मृतक विनय के पिता बिशंबर सिंह त्यागी ने बताया कि विनय ने रात में फोन कर रिसीव करने को कहा था, लेकिन खुद ही दोबारा कुछ देर में कॉल करके घर पहुंचने की बात कही थी. जब देर तक घर नहीं लौटे और उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया तो तलाश शुरू की.

See also  इस चर्चित भाजपा विधायक ने मारी नोएडा में एंट्री, तो वेस्ट यूपी की राजनीति का बढ़ा पारा

देर तक पूरे इलाके में तलाश के बाद एक नाले में विनय लहूलुहान हालत में पड़े मिले. आनन फानन में अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना 112 पर कॉल कर दी. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस घटना का सफल अनावरण किया जाएगा. मृतक का मोबाइल और पर्स भी गायब है. ऐसे में किसी लूट की घटना का अंदेशा भी जताया जा रहा है. घटना को लेकर पुलिस ने 3 टीमों का गठन किया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...