Home Breaking News लॉरेस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या से किया साफ इनकार, पढ़ें ये 7 बड़े अपडेट्स
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

लॉरेस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या से किया साफ इनकार, पढ़ें ये 7 बड़े अपडेट्स

Share
Share

नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा अपडेट दिया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के हवाले से खबर आ रही है कि दिल्ली पुलिस स्पेशल की पूछताछ में आरोपित लॉरेंस बिश्नोई ने अब तक अपना अपराध कबूल नहीं किया है।

बता दें कि 29 मई को मानसा जिले में सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी पर 30 से ज्यादा गोलियां बरसाईं गई, जिसमें कांग्रेस नेता की मौत हो गई, जबकि 3 साथी घायल हो गए। सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल कई दिनों से आरोपित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर रही है, लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है।

मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई ने गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की बात कबूल नहीं की है। लॉरेंस बिश्नोई ने पूछताछ के दौरान कहा कि मूसेवाला की हत्या बदला लेने के लिए की गई थी और उसकी हत्या में उसका कोई हाथ नहीं था।

यह भी जानकारी सामने आई है कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीमें मुजफ्फरनगर और नेपाल में भी जांच कर रही हैं। ऐसा संदेह है कि गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद कई शार्प-शूटर नेपाल भाग गए हैं और यहां पर कई जगहों पर छिपे हैं।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने गायक की हत्या में शामिल होने से किया इनकार

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की पूछताछ में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने यह तो कबूल किया है कि उसकी सिद्धू मूसेवाला से उसके गैंग की दुश्मनी थी, लेकिन इस बात से साफ मना किया है कि हत्या में वह किसी भी तरह शामिल है।

See also  भारत-ऑस्‍ट्रेलिया दूसरे टी20 में कैसी होगी पिच और मौसम का हाल

क्यों कटघरे में लॉरेंस बिश्नोई?

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के चंद घंटे बाद ही लॉरेस बिश्नोई के करीबी गोल्डी बराड़ ने कनाडा से इंटरनेट मीडिया पर लिखा था कि हमने अपने साथी की मौत का बदला ले लिया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...