उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें हाईकोर्ट (Lucknow Highcourt) के वकील (Lawyer) एक पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी करते दिखे. यही नहीं, उन्होंने पुलिसकर्मी को गालियां तक दे डालीं. घटना लखनऊ हाईकोर्ट के गेट नंबर-5 की है. वीडियो में दिखा कि वकील अपनी कार में बैठे हुए हैं और वहां खड़े पुलिसकर्मी को अपशब्द बोल रहे हैं.
वकील ने कहा, ”मैं तुम्हें चांटा मार दूंगा. तुम्हें सीनियर और जूनियर में फर्क नहीं पता.” इस बीच इंस्पेक्टर बीच बचाव करते दिखे. वो वकील को शांत करवा रहे थे. लेकिन वकील लगातार अपशब्दों का इस्तेमाल करते जा रहे थे. इसके बाद वो कार लेकर वहां से निकल गए.
सिपाही ड्यूटी पर था तो सम्मान कर गया।
कोई आम #अहीर होता तो उठाकर पटक देता
और छाती पर बैठकर जुवान खींच लेता।फिर चिल्लाते घूमते अहीर गुंडे होते हैं।
औकात मत भूला करो, तुम क्या तुम्हारे पिता जी भी आमने सामने से अहीरों से नही लड़ सकते हो।#Lucknow #Advocate #UPNews pic.twitter.com/VCeZDYZcGe
— Risky Yadav (@riskyyadav41) December 17, 2023
घटना शुक्रवार की है. एडीसीपी ईस्ट जोन सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि दोनों पक्षों में से किसी ने भी इस मामले में शिकायत नहीं दी है. जब कोई भी पक्ष इसमें मामला दर्ज करवाएगा तो आगामी जांच की जाएगी. लेकिन हम इस मामले की अपनी तरफ से भी जांच कर रहे हैं.
मेरठ विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों ने की मारपीट
हाल ही में मेरठ से मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था. जो कि मेरठ विकास प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर मुख्य गेट का था. आरोप था कि वहां मेरठ विकास प्राधिकरण के कर्मचारी एक युवक को पीट रहे थे. जब वहां से गुजर रहे एक पत्रकार ने युवक की पिटाई होती देखी तो वो वीडियो बनाने लगा. जिसके बाद युवक को पीट रहे लोगों ने पत्रकार की भी पिटाई कर डाली. वीडियो के संज्ञान में आने के बाद इस मामले में पांच लोगों को नामजद करते हुए 10 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर को मेरठ विकास प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर एक युवक की कुछ लोग पिटाई कर रहे थे. पिटाई करने वाले मेरठ विकास प्राधिकरण के कर्मचारी बताए जा रहे हैं. पिटने वाला युवक खुद को पत्रकार बता रहा था. इसी बीच एक अन्य पत्रकार रवि गुप्ता भी वहां से गुजर रहा था. उसने युवक को पिटते देखा तो तुरंत इसका वीडियो बनाने लगा. लेकिन उसे वीडियो बनाते हुए मेरठ विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों ने देख लिया. फिर उसे भी पकड़ कर वे लोग पीटने लगे. रवि का मोबाइल भी उन्होंने तोड़ दिया.