Home Breaking News ‘मारूंगा ऐसा चांटा’, सरेआम वकील ने पुलिस कर्मी को कहे अपशब्द…वीडियो हुआ वायरल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

‘मारूंगा ऐसा चांटा’, सरेआम वकील ने पुलिस कर्मी को कहे अपशब्द…वीडियो हुआ वायरल

Share
Share

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें हाईकोर्ट (Lucknow Highcourt) के वकील (Lawyer) एक पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी करते दिखे. यही नहीं, उन्होंने पुलिसकर्मी को गालियां तक दे डालीं. घटना लखनऊ हाईकोर्ट के गेट नंबर-5 की है. वीडियो में दिखा कि वकील अपनी कार में बैठे हुए हैं और वहां खड़े पुलिसकर्मी को अपशब्द बोल रहे हैं.

वकील ने कहा, ”मैं तुम्हें चांटा मार दूंगा. तुम्हें सीनियर और जूनियर में फर्क नहीं पता.” इस बीच इंस्पेक्टर बीच बचाव करते दिखे. वो वकील को शांत करवा रहे थे. लेकिन वकील लगातार अपशब्दों का इस्तेमाल करते जा रहे थे. इसके बाद वो कार लेकर वहां से निकल गए.

घटना शुक्रवार की है. एडीसीपी ईस्ट जोन सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि दोनों पक्षों में से किसी ने भी इस मामले में शिकायत नहीं दी है. जब कोई भी पक्ष इसमें मामला दर्ज करवाएगा तो आगामी जांच की जाएगी. लेकिन हम इस मामले की अपनी तरफ से भी जांच कर रहे हैं.

मेरठ विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों ने की मारपीट

हाल ही में मेरठ से मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था. जो कि मेरठ विकास प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर मुख्य गेट का था. आरोप था कि वहां मेरठ विकास प्राधिकरण के कर्मचारी एक युवक को पीट रहे थे. जब वहां से गुजर रहे एक पत्रकार ने युवक की पिटाई होती देखी तो वो वीडियो बनाने लगा. जिसके बाद युवक को पीट रहे लोगों ने पत्रकार की भी पिटाई कर डाली. वीडियो के संज्ञान में आने के बाद इस मामले में पांच लोगों को नामजद करते हुए 10 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

See also  हाथरस भगदड़ में इन तीन राज्यों के श्रद्धालुओं की भी मौत, यूपी सरकार सभी को देगी मुआवजा

जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर को मेरठ विकास प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर एक युवक की कुछ लोग पिटाई कर रहे थे. पिटाई करने वाले मेरठ विकास प्राधिकरण के कर्मचारी बताए जा रहे हैं. पिटने वाला युवक खुद को पत्रकार बता रहा था. इसी बीच एक अन्य पत्रकार रवि गुप्ता भी वहां से गुजर रहा था. उसने युवक को पिटते देखा तो तुरंत इसका वीडियो बनाने लगा. लेकिन उसे वीडियो बनाते हुए मेरठ विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों ने देख लिया. फिर उसे भी पकड़ कर वे लोग पीटने लगे. रवि का मोबाइल भी उन्होंने तोड़ दिया.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...