Home Breaking News शादी के भोज में गैस सिलिंडर में रिसाव, आग से हलवाई समेत 22 झुलसे, 8 की हालत गंभीर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

शादी के भोज में गैस सिलिंडर में रिसाव, आग से हलवाई समेत 22 झुलसे, 8 की हालत गंभीर

Share
Share

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में विवाह समारोह में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. इस हादसे में 22 लोग झुलस गए. इन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि शादी में आए मेहमानों के लिए खाना बन रहा था, तभी गैस सिलिंडर में रिसाव हो गया और आग पकड़ ली. राठ कोतवाली क्षेत्र के लींगा गांव की है.

बताया जाता है कि लींगा गांव में अर्जुन अहिरवार के पुत्र हेमराज की गुरुवार को बरात जानी थी. इसको लेकर बुधवार रात घर में एक भोज का आयोजन था. लोगों के लिए हलवाई खाना पका रहे थे. तभी गैस सिलिंडर खत्म हो गया. इसके बाद परिजनों ने खाना बना रहे हलवाई को दूसरा सिलिंडर लाकर दिया.हलवाई ने सिलिंडर को गैस चूल्हे में लगाया. लेकिन, सिलिंडर में लीकेज हो गया और आग पकड़ ली.

आग लगने से मची चीख-पुकार

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी तेजी से चारों ओर फैली की किसी को भागने तक का मौका नहीं मिला. लोग चिखने-चिल्लाने लगे. तभी आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और किसी तरह से पानी फेंककर आग बुझाई. स्थानीय लोगों ने बताया कि शुरुआत में तो पानी से भी आग बुझ नहीं रही थी. लेकिन, जैसे-जैसे सिलिंडर से गैस कम हुआ, तब जाकर आग की भयावहता कम हुई.

हादसे में बुजुर्ग और बच्चे भी जख्मी

इस हादसे में बुजुर्ग और बच्चे भी जख्मी हो गए. लींगा गांव के नौ साल का आनंद और आठ साल का आयुष भी आग लगने से बुरी तरह झुलस गया. इसके अलावा सात साल का रचित कुमार और 10 साल का आशीष भी झुलस गया. इस घटना में 55 साल के बुजुर्ग भी आग के लपेटे में आ गए. बताया जाता है कि ये लोग वहां से भाग ही नहीं पाए.

See also  आजमगढ़ पुलिस ने तीन ठगों को किया गिरफ्तार: RBI का फर्जी अधिकारी बनकर ठगी करने का आरोप, SP सिटी बोले होगी कड़ी कार्रवाई

ये लोग भी हुए घायल

अन्य घायलों में धर्मपाल , पुनीत कुमार, अरविंद और विनोद कुमार भी शामिल हैं. घटना की सूचना पर लोगों ने तत्काल एंबुंलेस बुलाया और लोग पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. लेकिन, स्थिति गंभीर देखते हुए इनमें से अधिकतर को उरई के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहीं, लींगा गांव में हादसे के बाद चारों ओर सन्नाटा पसरा है.लोग घायलों की सलामती की दुआ मांग रहे हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...