Home Breaking News खेत से फूल तोड़ने गए किसान पर तेंदुए ने किया हमला
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

खेत से फूल तोड़ने गए किसान पर तेंदुए ने किया हमला

Share
Share

काकोरी : खेत में फूल तोड़ने गए किसान पर वहां छुपे तेंदुए ने पीछे से हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले से किसान डर गया। घायल किसान ने बचाव की गुहार लगाते हुए किसी तरह से भाग कर जान बचाई। हमले के बाद तेंदुआ भी भागकर बाग में छिप गया। वन विभाग की टीम जांच पड़ताल करने में जुट गई।

आसपास के गांव में दहशत का माहौल

तेंदुआ होने की सूचना से आसपास गांव में दहशत का माहौल है। देर रात क्षेत्रीय वन अधिकारी जेपी गुप्ता ने बताया कि हमले का शिकार व्यक्ति से बातचीत की गई है, जिसने माना कि हमला तेंदुआ ने किया और शोर मचाने पर वह दीवार फांदकर भाग गया। नरौना गांव निवासी किसान राम नारायण रावत अपने बेटे आदर्श के साथ शाम करीब 4 बजे खेत में फूल तोड़ने गए थे।

माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट के द्वारा दनकौर क्षेत्र के दादूपुर गांव के सर्व समाज के बालक और बालिकाओं के लिए निशुल्क खेल प्रशिक्षण की शुरुआत

तेंदुए ने किया हमला

राम नारायण के अनुसार, बेटा आदर्श कुछ दूरी पर था तभी वहां बाग में छिपे तेंदुए ने उनकी पीठ पर हमला बोल दिया। इससे उनकी पीठ पर खरोंचें और कुछ घाव हुए हैं। हमले से डरे राम नारायण ने बचाव के लिए गुहार लगाई तो बेटा आदर्श भी बचाव के लिए शोर मचाते दौड़ा। तब तक तेंदुआ भागकर पास के बाग में छिप गया। घायल राम नारायण बेटे के साथ वापस घर आ गए और उनका निजी अस्पताल में इलाज कराया गया।

तेंदुआ होने की नहीं हुई पुष्टि

See also  साइबर कैफे के मालिक को किया फोन, बहन की बेटी की कॉलेज फीस जमा कराने के लिए कहा

राम नारायण के भतीजे विकास ने बताया कि खेत दशहरी गांव व नरौना गांव के लिंक मार्ग (दशहरी व नरौना माइनर ) पर है। गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर आम की बागों के बीच खेत है। वन रेंजर ने बताया कि टीम बनाकर बागों में कांबिंग की गई। अंधेरा होने की वजह से कोई पग मार्क नहीं मिल पाया है। डीएफओ डा. रवि कुमार सिंह ने बताया कि टीम को सतर्क कर दिया गया। हमला किसी हिंसक पशु ने किया है, लेकिन तेंदुआ होने की पुष्टि नहीं हो पाई है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...