गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भोजपुर के पास कलछीना के सामने देर शाम को एक तेंदुआ की सड़क हादसे में मौत हो गई है। सामाजिक वानिकी प्रभाग के प्रभागीय निदेशक मनीष सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तेंदुआ के सिर में गंभीर चोट लगने के बाद नाक और मुंह से रक्तस्राव हो गया।
स्कूटी पर लिप-लॉक करते ‘लैला-मजनू’, लखनऊ पुलिस ने 24 घंटे में यूं उतारा लवेरिया
चेहरे पर कई जगह चोट लगीं है। मरने वाले तेंदुआ की उम्र चार से पांच साल है। व्यस्क नर है और नाखून, खाल और दांत सुरक्षित है। उनके अनुसार तीन चिकित्सकों का पैनल बुधवार दोपहर को शव का पोस्टमार्टम करेगा। इसके लिए सुसंगत धाराओं के तहत थाना भोजपुर में एफआइआर दर्ज कराई जा रही है।
दो बार जिले में दिखा है तेंदुआ
बता दें कि विगत दो साल में दो बार जिले में तेंदुआ दिखाई दिया है। डासना में विभाग की टीम पर हमला भी किया था। नोएडा में भी तेंदुआ दिखने पर पिंजरा लगाया गया है। हाल ही में मेरठ में भी तेंदुआ दिखा है। जांच कर पता लगाया जा रहा है कि तेंदुआ कहां से आकर कहां जा रहा था।