Home Breaking News ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा ली गार्डन सोसायटी में फिर दिखा तेंदुआ, दहशत में लोग; सर्च ऑपरेशन जारी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा ली गार्डन सोसायटी में फिर दिखा तेंदुआ, दहशत में लोग; सर्च ऑपरेशन जारी

Share
Share

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऊंची इमारतों के बीच एक बार फिर तेंदुआ देखा गया है. मंगलवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक तेंदुआ बिल्डिंग में घुसता हुआ दिखाई दे रहा है. यह वीडियो पास की ही एक दूसरी बिल्डिंग से बनाया गया. जो कि काफी ऊंचाई से वीडियो बनाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार ये तेंदुआ ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन के अजनारा ले गार्डन में देखा गया है. तेंदुए को देखे जाने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस अधिकारी इसकी तलाश में जुट गए हैं.

इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए वन अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को नोएडा के लोगों ने गौतमबुद्ध नगर वन विभाग को बहुमंजिला अजनारा ले गार्डन के पास एक तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं. तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच, पुलिस और वन अधिकारियों ने हाउसिंग सोसायटी और आस पास के लोगों को हाई अलर्ट पर रखा है.

गला दबाया, फिर तीसरी मंजिल से फेंका, बेटियों के सामने पिता ने मां को उतारा मौत के घाट

इसके पहले भी दिखा था तेंदुआ

बता दें कि इसके पहले भी 27 दिसंबर, 2022 को इसी सोसायटी में भी तेंदुआ देखा गया था. इस मामले पर एसएचओ अनिल कुमार ने कहा था कि अजनारा ले गार्डन सोसायटी के एक निवासी ने हमें रिहायशी इलाके के पास एक तेंदुए को देखने की सूचना दी थी. टीमों को तुरंत मौके पर भेजा गया था. हालांकि, पुलिस को सर्च ऑपरेशन के दौरान वहां पर कोई तेंदुआं नहीं दिखा था.

See also  विदेश मंत्री हसन महमूद और डॉ जयशंकर की मुलाकात, द्विपक्षीय और आर्थिक-रक्षा साझेदारी पर चर्चा

झारखंड में तेंदुए ने तीन मासूमों की ली जान

मालूम हो कि हाल ही में झारखंड के गढ़वा जिले में आदमखोर तेंदुए ने कई मासूमों की जान ले ली है. वन विभाग के लाख प्रयासों के बावजूद यह तेंदुआ पकड़ से बाहर है. इस तेंदुए ने जिले के मंगराही गांव की 6 साल की बेटी पर हमला किया था. वह बच्ची अभी तक घायल है. वहीं, जिले के ही अन्य तीन मासूमों पर हमला कर उन्हें अपना निवाला बना लिया. जंगली तेंदुए के हमले से वन विभाग सकते में है.

वहीं, अब राष्ट्रीय राजधानी के नजदीक यानी ग्रेटर नोएडा के पास तेंदुआ दिखाई देने से लोग दहशत में है. पुलिस प्रशासन भी तेंदुए को पकड़ और निगरानी में जुट गया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...