Home Breaking News LIC से क्लेम हासिल करना हुआ आसान,सेटलमेंट के नियमों में हुए कई बदलाव
Breaking Newsराष्ट्रीय

LIC से क्लेम हासिल करना हुआ आसान,सेटलमेंट के नियमों में हुए कई बदलाव

Share
Share

अगर किसी बीमित व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो जाती है, तो उसके वेरिफिकेशन के लिए LIC ने वैकल्पिक साक्ष्य (alternate proofs) की इजाजत की मंजूरी दी है. यानी अब LIC म्यूनिसिपल डेथ सर्टिफिकेट्स की जगह पर दूसरे प्रूफ भी स्वीकार कर करेगा. जिस तरह के प्रूफ LIC मंजूर करेगा उसमें सरकार/ESI (employees’ state insurance)/सशस्त्र बल/कॉर्पोरेट हॉस्पिटल्स और LIC क्लास-1 के ऑफिसर या डेवलपमेंट ऑफिसर की ओर से जारी डेथ सर्टिफिकेट, डिस्चार्ज समरी/डेथ समरी शामिल है, जिसमें मृत्यु का समय और तारीख बिल्कुल साफ-साफ लिखी हो.

कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले रखा है. इस बीच इंश्योरेंस क्लेम को लेकर काफी मुश्किलें भी सामने आईं है. लॉकडाउन की वजह से ग्राहकों को क्लेम के लिए डेथ सर्टिफिकेट का इंतजाम करना भारी पड़ रहा है. इस माहौल को देखते हुए देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी Life Insurance Corporation of India (LIC) ने अपने ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए क्लेम सेटलमेंट को लेकर नियमों में कई बदलाव किए हैं, जिससे उसके कस्टमर्स के लिए क्लेम सेटलमेंट की प्रक्रिया आसान और तेज होगी.

अगर आप इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना चाहते हैं या आपको रिन्युअल प्रीमियम का भुगतान, लोन के लिए अप्लाई, लोन का प्री-पेमेंट, एड्रेस चेंज कराना है, पैन वगैरह की जानकारी को पडेट करना है तो आप www.licindia.in पर जाकर कर सकते हैं. LIC ने क्लेम के जल्द निपटाने के लिए कस्टमर पोर्टल के जरिए ग्राहकों को ऑनलाइन NEFT रिकॉर्ड बनाने और जमा करने की सुविधा दी है.

इंश्योरेंस का पैसा क्लेम करने के लिए डेथ प्रूफ के साथ साथ दाह संस्कार सर्टिफिकेट या संबंधित अथॉरिटी की ओर से जारी प्रामाणिक रसीद को भी जमा करना होगा. जब ये सभी साक्ष्य इकट्ठा हो जाएं तो कस्टमर्स को इसे किसी नजदीकी LIC ऑफिस में जाकर जमा करना होगा, ताकि उन्हें कोरोना महामारी के इस माहौल में ज्यादा भागदौड़ न करनी पड़े.

See also  सात माह बाद आज से खुले उत्तराखंड में स्कूल, शुरू हुई 10वीं और 12वीं की कक्षाएं
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, ध्यान से पढ़ लें ये सारे नए अपडेट

 प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी किए जाने के...