Home Breaking News गाजियाबाद में ट्रेडमिल पर दौड़ते-दौड़ते LIC कर्मी की मौत, सामने आया डराने वाला VIDEO
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गाजियाबाद में ट्रेडमिल पर दौड़ते-दौड़ते LIC कर्मी की मौत, सामने आया डराने वाला VIDEO

Share
ट्रेडमिल
Share

दिल्ली के पास गाजियाबाद में जिम के अंदर ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त एक शख्स अचानक मौत के मुंह में समा गया. ट्रेडमिल पर दौड़ते समय जिसकी मौत हुई है वह ट्रेडमिल पर बहुत कम स्पीड में दौड़ रहा था. दौड़ते-दौड़ते वह अचानक मशीन के ऊपर गिर पड़ा जिसके बाद जिम में मौजूद अन्य लोगों ने उसे सीपीआर दिया गया. कई कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिम के अंदर हुई इस घटना का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिम के अंदर यह घटना वेब सिटी थाना क्षेत्र के महरौली इलाके में घटी है.

गाजियाबाद के एक जिम के अंदर 42 वर्षीय जालेदर सिंह की ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त मौत हो गई है. मृतक जालेदर सिंह गांव महरौली के पीआर एंक्लेव के रहने वाले हैं. मृतक के परिवार में पत्नी और एक बेटी है. वो हर रोज की तरह महरौली अंडरपास के सामने एमके फिटनेस जिम में शुक्रवार को एक्सरसाइज करने गए थे. सुबह करीब 8:00 बजे जब वो जिम में मौजूद थे इस दौरान यह हादसा हुआ.

वेब सिटी थाने के प्रभारी अंकित चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके ठीक बगल में एक व्यक्ति भी जिम में एक्सरसाइज कर रहा था. ट्रेड मिल पर दौड़ते वक्त उनके गिरने के बाद बाजू वाले शख्स ने उन्हें तुरंत मशीन से हटाया. दो युवकों ने उनको सीपीआर भी दिया.

See also  पानीपत में रोके गए ट्रक, CM केजरीवाल ने मांगी हरियाणा के CM से मदद

सीपीआर देने पर जब बात नहीं बनी फिर उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह का पता चल सकेगा. पुलिस ने जिम से घटना की सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली है. मृतक के परिजन किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने से इनकार कर रहे हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...