Home Breaking News LIC का है 21,624 करोड़ रुपये का निवेश, बिक्री तक हो सकती है वसूली
Breaking Newsव्यापार

LIC का है 21,624 करोड़ रुपये का निवेश, बिक्री तक हो सकती है वसूली

Share
Share

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआइसी को उम्मीद है कि आइडीबीआई बैंक का निजीकरण होने तक उसमें किए गए 21,624 करोड़ रुपये के निवेश की वसूली हो जाएगी। बीमा कंपनी को यह उम्मीद इसलिए है, क्योंकि आइडीबीआइ के शेयरों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। एक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल मई में आइडीबीआइ बैंक के निजीकरण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से शेयर की कीमत 35 रुपये प्रति शेयर से बढ़कर 45 रुपये प्रति शेयर हो गई है।

आइडीबीआइ बैंक के शेयरों में आई तेजी

उन्होंने कहा, हमें आइडीबीआइ बैंक के शेयरों में और तेजी की उम्मीद है। कीमत उस स्तर तक पहुंच सकती है, जिस पर एलआइसी ने 2019 में इसमें हिस्सेदारी खरीदी थी।आइडीबीआइ बैंक में सरकार और जीवन बीमा निगम (एलआइसी) की संयुक्त रूप से 94.72 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसमें एलआइसी की हिस्सेदारी 49.24 प्रतिशत है, जबकि बाकी 45.48 प्रतिशत हिस्सेदारी सरकार के पास है।

सार्वजनिक शेयरधारकों की हिस्सेदारी 5.28 प्रतिशत है। एलआइसी ने 2019 में 61 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 21,624 करोड़ रुपये में आइडीबीआइ बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। दिसंबर 2020 में एक क्यूआइपी निर्गम के बाद एलआइसी की हिस्सेदारी घटकर 49 प्रतिशत रह गई थी।

अधिकारी ने कहा, आइडीबीआइ बैंक का निजीकरण सरकार और एलआइसी दोनों के लिए फायदे का सौदा होगा। आइडीबीआइ बैंक के निजीकरण की घोषणा 2021-22 के आम बजट में की गई थी।

See also  विधायक अमिताभ बाजपेई का अनोखा प्रदर्शन, कार के ऊपर नाव बांधकर निकले, पुलिस ने काटा दो हजार का चालान
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...