Home Breaking News पहली तिमाही में एलआईसी को हुआ भारी मुनाफा, नेट प्रॉफिट ₹2.94 करोड़ से बढ़कर हुआ ₹682.89 करोड़
Breaking Newsव्यापार

पहली तिमाही में एलआईसी को हुआ भारी मुनाफा, नेट प्रॉफिट ₹2.94 करोड़ से बढ़कर हुआ ₹682.89 करोड़

Share
Share

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) का शुद्ध लाभ 682.89 करोड़ रुपये रहा। हाल ही में अपना आइपीओ लेकर आई कंपनी को एक साल पहले की समान अवधि में 2.94 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। जून तिमाही के लिए बीमा कंपनी का प्रीमियम 7,429 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में 5,088 करोड़ रुपये था। जून तिमाही में एलआइसी की कुल आय 1,68,881 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,54,153 करोड़ रुपये थी।

आईडीबीआई बैंक से अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है एलआईसी 

आपको बता दें कि आईडीबीआई बैंक में एलआईसी की 49.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि बाकी हिस्सा सरकार और निवेशकों के पास है। एलआइसी, आईडीबीआई बैंक से अपनी हिस्सेदारी बेचना चाहती है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के चेयरमैन एमआर कुमार ने कुछ दिन पहले बताया था कि एलआईसी को अपनी सहायक इकाई आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार की तरफ से कोई समय सीमा नहीं दी गई है। बता दें कि आईडीबीआई बैंक में एलआईसी की 49.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि बाकी हिस्सा सरकार और निवेशकों के पास है।

उधर, एलआइसी चेयरमैन एमआर कुमार ने कहा है कि आइडीबीआइ बैंक में हिस्सेदारी बेचने के लिए एलआइसी को सरकार ने किसी तरह की समयसीमा नहीं दी है। उन्होंने कहा कि विनिवेश विभाग इस पर काम कर रहा है, लेकिन अभी तक उसने किसी तरह का आशय पत्र नहीं मंगाया है। बैंक में एलआइसी की हिस्सेदारी 49.2 प्रतिशत है। शेष हिस्सेदारी जनता और सरकार के पास है।

See also  इस माह के अंत तक सामान्य हो जाएगी कोयले की आपूर्ति, कोल इंडिया के सीएमडी ने कहा
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...