Home Breaking News किशोरी के साथ दुष्कर्म के जुर्म में आजीवन कारावास
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

किशोरी के साथ दुष्कर्म के जुर्म में आजीवन कारावास

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। जिला न्यायालय ने आठ साल की बच्ची के हाथ पैर बांधकर दुष्कर्म करने वाले हैवान नन्हे मिश्रा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोषी नन्हे पर 50 हजार का अर्थदंड लगाया गया है। मामले की सुनवाई अपर सत्र/विशेष न्यायाधीश पाक्सो द्वितीय चंद्र मोहन श्रीवास्तव ने की।

सजा सुनते घुटने के बल बैठ गया दोषी 

सजा सुनते ही नन्हे घुटने के बल जमीन पर बैठ गया और छाती पर हाथ रखकर सिर पकड़ लिया। अभियोजन अधिकारी जेपी भाटी ने बताया कि 27 अगस्त 2019 की दोपहर बुलंदशहर की रहने वाली आठ साल की बच्ची के साथ नन्हे मिश्रा ने दुष्कर्म किया। आरोपित व पीड़िता एक ही मकान में किराए पर रहते थे। आरोपित दुष्कर्म करने के लिए पीड़िता को टाफी का लालच देकर अपने कमरे में ले गया।

नोएडा के पर्वतारोही अर्जुन वाजपेयी को मिली गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड में जगह, जानिए पूरी खबर

वहां पीड़िता के हाथ पांव बांध दिए। दुष्कर्म करने के बाद जान से मारने की धमकी दी। घटना के दौरान पीड़िता का भाई मौके पर पहुंच गया। उसने आरोपित को कमरे में बंद किया और मकान मालिक ने सूचना पुलिस को दी। घटना के दौरान पुलिस ने नन्हे को मौके से गिरफ्तार किया था।

पीड़िता को रक्त रिसाव अधिक होने की वजह से घटना के दौरान अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के दौरान पीड़िता के स्वजन ड्यूटी पर गए थे। नन्हे को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। केस की सुनवाई कोर्ट में शुरू हुई। कुल 11 गवाह सुनवाई के दौरान पेश हुए। गवाह एवं साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने नन्हे मिश्रा को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

See also  अंतर्कलह, गठबंधन, कांग्रेस की हार की कुंजी: पैनल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...