Home Breaking News ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-1 सोसाइटी में अटकी लिफ्ट, दस मिनट फंसे रहे तीन लोग
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-1 सोसाइटी में अटकी लिफ्ट, दस मिनट फंसे रहे तीन लोग

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-1 सोसाइटी के गुरुवार रात को एक टावर में लिफ्ट में तीन लोगों के फंसने का मामला सामने आया है। छठे एवेन्यू के एन टावर में रात के समय ऊपर से नीचे ग्राउंड फ्लोर पर आ रही तीन लोग अचानक लिफ्ट बंद होने की वजह से चौथे फ्लोर पर फंस गए। आरोप है कि लिफ्ट करीब दस मिनट तक तीन लोग अटकी रहे। कई बार मदद के लिए इमरजेसी अलार्म को बजाने के लिए कोशिश की,लेकिन नहीं बजा पाया। गनीमत ये रही कि कुछ देर में ही लिफ्ट अचानक उस फ्लोर पर खुल गई और तीनों लोग सुरक्षित निकल गए। लोगों ने एओए की कार्य शैली पर सवाल खड़े किए है,साथ ही लिफ्ट के रख रखाव समय से न होने पर आक्रोश जताया है।

जानिए शुक्रवार का पंचांग, राहुकाल और शुभ-अशुभ समय

सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि सोसाइटी में गुरुवार को रात के समय एन टावर की लिफ्ट से तीन लोग नीचे आ रहे थे, इसी दौरान लिफ्ट में जोर से झटका लगा। साथ ही कुछ देर बाद लिफ्ट बीचे के ही फ्लोर पर रुक गई। ऐसे में लिफ्ट में मौजूद तीनों निवासी मदद के लिए इमरजेंसी अलार्म बजाने के लिए प्रयास किया। कई बार कोशिश के बाद भी ये कार्य नहीं किया। लिफ्ट में एक महिला सहित दो लोग और थे। उनका कहना है कि लिफ्ट नीचे के फ्लोर पर होने की वजह से किसी के फोन में सिंगल आने पर ग्रुप पर मैसेज करके सूचना दी, जिसके कुछ ही देर के बाद लिफ्ट चौथे फ्लोर पर खुल गई। इसके बाद अंदर फंसे हुए तीनों लोग निकले। घटना के बाद एओए की टीम के सदस्यों ने उनसे मुलाक़ात की, साथ ही सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए आश्वासन दिया है। साथ ही इस मामले गौर ग्रुप प्रबंधन का कहना है कि सोसाइटी एओए को हैंड ओवर की जा चुकी है,उसके बाद उनकी जिम्मेदारी है।

See also  16 साल बाद फोन पर बच्चा बोला- पापा मैं जिंदा हूं, ले जाओ, 8 साल की उम्र में देहरादून के बाजार में खो गया था
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...