Home Breaking News प्लेन की तरह शिप में भी होता है ब्लैक बॉक्स, अब पता चलेगा बाल्टीमोर ब्रिज टूटने का सच, क्या हमारे देश के क्रू मेंबर्स की गलती थी?
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

प्लेन की तरह शिप में भी होता है ब्लैक बॉक्स, अब पता चलेगा बाल्टीमोर ब्रिज टूटने का सच, क्या हमारे देश के क्रू मेंबर्स की गलती थी?

Share
Share

बाल्टीमोर। अमेरिकी तटरक्षक बल ने बुधवार को बताया कि बाल्टीमोर में पुल से टकराने से पहले जहाज के इंजन का बंदरगाह पर नियमित मेंटीनेंस किया गया था। इसके साथ ही गोताखोरों ने लापता छह मजदूरों में से दो के शव और बरामद कर लिए।

गत मंगलवार तड़के बाल्टीमोर से कोलंबो जा रहा मालवाहक जहाज ‘डाली’ पावर सिस्टम फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर पटाप्सको नदी पर बने ‘फ्रांसिस स्कॉट की’ पुल के स्तंभ से टकरा गया था।

छह लोग हो गए थे लापता

हादसे के बाद पुल टूट गया और कई लोग व गाड़ियां नदी में गिर गए थे। इनमें से दो लोगों को बचा लिया गया था और छह लोग लापता हो गए थे। अमेरिकी तटरक्षक रियर एडमिरल शैनन गिलरेथ ने बताया कि अधिकारियों को जहाज के मेंटीनेंस प्रक्रिया से गुजरने की जानकारी दी गई थी। हालांकि, जांच मे बाद जहाज के इंजन में किसी भी तकनीकी खामी की जानकारी नहीं दी गई।

दो शवों को नदी से किया गया बरामद

मैरीलैंड राज्य पुलिस के एसपी कर्नल रोलैंड एल. बटलर जूनियर ने बताया कि बुधवार सुबह नदी से दो शवों को बरामद कर लिया गया। उनकी पहचान 35 वर्षीय एलेजांद्रो हर्नांडे फ्यूएंटेस और 26 वर्षीय डोरलियन रोनियल कैस्टिलो कैबरेरा के रूप में की गई। फ्यूएंटेस मैक्सिको से था और बाल्टीमोर में रह रहा था और कैबरेरा ग्वाटेमाला का था और मैरीलैंड के डंडालक में रह रहा था। बटलर ने बताया कि अभी भी चार मजदूर लापता हैं।

एनटीएसबी अधिकारियों ने किया जहाज का दौरा 

राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) की अध्यक्ष जेनिफर होमेंडी ने बताया कि बोर्ड के अधिकारियों ने जहाज का दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों ने उसके इलेक्ट्रानिक व अन्य दस्तावेजों से जानकारी जुटाने की कोशिश की और चालक दल के सदस्यों से पूछताछ की। एनटीएसबी के अनुसार, जहाज मंगलवार तड़के तकरीबन 12:39 पर बंदरगाह से रवाना हुआ और तकरीबन 01:25 पर उसमें गड़बड़ी के संकेत मिले।

See also  नोएडा प्राधिकरण ने सभी पार्किंग टेंडर किए निरस्त, मिल रही थीं तमाम शिकायतें

13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पुल में टकराया जहाज

लगभग 1:26 मिनट 39 सेकेंड पर चालक ने सहायता के लिए नजदीकी टगबोट को रेडियो कॉल किया। इसके बाद 1:27 पर चालक ने जहाज के बाईं ओर लंगर गिराने का आदेश दिया और इसके ठीक 20 सेकेंड बाद चालक ने रेडियो काल कर अधिकारियों को बताया कि पुल के निकट जहाज का पावर सिस्टम फेल हो गया है। चालक की सूचना के बाद पुल पर यातायात रोक दिया गया और 01:29 30 सेकेंड पर 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा जहाज पुल से टकरा गया।

आर्थिक प्रभाव को लेकर हैं चिंतित: परिवहन मंत्री

अमेरिका के परिवहन मंत्री पीट बटिगिएग ने बुधवार को कहा कि हादसे के बाद हम स्थानीय आर्थिक प्रभाव के संबंध में चिंतित हैं। यहां तकरीबन आठ हजार नौकरियां सीधे बंदरगाह गतिविधियों से जुड़ी हैं। यह बंदरगाह आयात-निर्यात की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। ऐसे में आपूर्ति श्रृंखलाओं के प्रभावित होने को लेकर हम चिंतित हैं। हालांकि, हम मानते हैं रातोंरात कुछ नहीं हो सकता है। ऐसे में हम हादसे से होने वाले प्रभावों को कम करने की कोशिश कर रहे हैं।

स्थानीय अधिकारियों-चालक दल के सदस्यों के संपर्क में दूतावास

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने गुरुवार को कहा कि पुल से टकराने वाले जहाज में 20 भारतीय सवार हैं और दूतावास उनके व स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है। हमें जानकारी है कि चालक दल के 21 सदस्यों में से 20 भारतीय हैं और सभी स्वस्थ हैं। इनमें से एक मामूली रूप से चोटिल हो गया था और उसे कुछ टांके लगाए गए हैं।

See also  संबंधों में पुल बनाएं खाई नहीं, संबंधों में खाई नहीं, पुल बनाएं

बीमा कंपनियों को हो सकता हैं अरबों डॉलर का नुकसान

वाणिज्यिक बीमा मार्केट लायड ऑफ लंदन के अध्यक्ष ब्रूस कार्नेगी ब्राउन ने गुरुवार को कहा कि हादसे से बीमा कंपनियों को अरबों डॉलर का नुकसान होने की संभावना है। हालांकि कुल बीमा हानि का आंकड़ा लगाना जल्दबाजी होगी। यह हादसा अब तक का सबसे बड़ा एकल समुद्री बीमा नुकसान हो सकता है। वहीं वित्तीय संस्थानों की क्रेडिट एजेंसी मार्निंगस्टार डीबीआरएस ने कहा कि हादसे से बीमा कंपनियों को तकरीबन 400 करोड़ डॉलर का नुकसान हो सकता है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...