Home Breaking News सीमा हैदर की तरह तीन बच्चों के साथ बांग्लादेश से यूपी आई दिलरुबा का प्रेमी ने तोड़ दिया दिल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सीमा हैदर की तरह तीन बच्चों के साथ बांग्लादेश से यूपी आई दिलरुबा का प्रेमी ने तोड़ दिया दिल

Share
Share

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी ने भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. अब यूपी के श्रावस्ती में भी ऐसा ही मामला सामने आया है जहां टिकटॉक पर प्यार होने के बाद एक महिला अपने बच्चों संग प्रेमी से मिलने के लिए बांग्लादेश से यूपी पहुंच गई.

बांग्लादेश से 3 बच्चों की मां दिलरुबा शर्मी प्यार में पड़कर यूपी के श्रावस्ती पहुंच गई. वहीं जैसे ही प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंची, प्रेमी की पत्नी और परिवार के लोगों ने उसका विरोध करना शुरू कर दिया और जमकर बवाल हुआ.

यह मामला थाने तक पहुंच गया जहां लंबी बातचीत के बाद आखिरकार तीन बच्चों की मां वापस अपने देश बांग्लादेश जाने के लिए लखनऊ रवाना हो गई. पुलिस के अनुसार महिला का वीजा वैध था इसलिए उसे जाने दिया गया.

टिकटॉक पर हुआ था प्यार

दरअसल श्रावस्ती में भारत-नेपाल बॉर्डर से सटा हुआ एक गांव है जिसका नाम भरथा रोशनगढ़ है. यहां रहने वाला अब्दुल करीम बुहरान एक बेकरी हाउस में नौकरी करता था. इस दौरान जब अब्दुल करीम को समय मिलता था तो वह टिकटॉक पर टाइमपास करता था.

इसी दौरान अब्दुल करीम की टिकटॉक पर दिलरुबा शर्मी नाम की महिला से नजदीकियां बढ़ीं. दिलरुबा शर्मी बांग्लादेश के राउजन चटगांव की रहने वाली है. दिलरुबा शर्मी के पति की कोविड के दौरान पहले ही मौत हो गई थी.

करीम और दिलरुबा की दोस्ती हो गई और फिर  धीरे-धीरे नजदीकियां प्यार में बदल गई. दोनों के बीच काफी देर तक बातें भी हुआ करती थी. इसी दौरान अब्दुल करीम बोहरान से अपने घर श्रावस्ती आ गया.

See also  सारण शराब कांड: बनारस से बिहार भेजी जाती थी इथेनॉल, सप्लायर गिरफ्तार

प्रेमी के घर पहुंच गई बांग्लादेशी महिला

इसके बाद अपने प्रेमी से मिलने सीमा की तरह दिलरुबा शर्मी भी एक बेटी और दो बेटों के साथ टूरिस्ट वीजा लेकर बांग्लादेश से श्रावस्ती पहुंच गई. 26 सितंबर को वह पहले कोलकाता पहुंची फिर वहां से लखनऊ आ गई. इसके बाद वो वहां से बस से बहराइच आ गयी, वहीं जानकारी के मुताबिक महिला दिलरुबा शर्मी बहराइच में एक होटल में दो दिनों तक ठहरी हुई थी.

इसके बाद प्रेमी के घर का पता लगाते हुए वो अब्दुल करीम के घर श्रावस्ती पहुंच गई. अब्दुल करीम की पत्नी और परिवार के लोगों ने दिलरुबा शर्मी का विरोध भी किया जिसके बाद मौके पर पुलिस बुलाई गई.

पुलिस दिलरुबा शर्मी और अब्दुल करीम को लेकर थाने पहुंची जहां पर काफी देर तक बातचीत होती रही. आखिरकार दिलरुबा शर्मी वापस अपने घर बांग्लादेश जाने के लिए श्रावस्ती से लखनऊ के लिए बच्चों संग रवाना हो गई.

इस दौरान बांग्लादेशी लड़की दिलरुबा शर्मी ने बताया कि टिकटॉक के जरिए दोस्ती होने के बाद अब्दुल करीम ने खुद को कुंवारा बताया था. इसी वजह से दिलरुबा शर्मी बांग्लादेश से अपने तीन बच्चों को लेकर श्रावस्ती पहुंच गई.

पंचांग 2 October 2023: आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, देखें राहुकाल का समय

पहले से शादीशुदा था प्रेमी

बांग्लादेशी महिला ने कहा कि उसे श्रावस्ती में आकर यह पता चला कि अब्दुल करीम पहले से ही शादीशुदा है और एक बच्चे का बाप भी है. उसकी प्रेमी का दिलरुबा शर्मी ने कहा की अब्दुल करीम झूठा इंसान है इसलिए मैं अपने बच्चों के साथ वापस अपने घर लौट रही हूं, मेरे लिए यहां रहना ठीक नहीं है.

See also  सेना ने किया नाकाम जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को, 1 आतंकी मारा गया

वहीं इस मामले में एसएसपी प्रवीण कुमार यादव ने बताया की दिलरुबा टूरिस्ट वीजा पर बांग्लादेश से अब्दुल करीम के घर आई थी. इस मामले में मल्हीपुर थाने की पुलिस और एलआईयू समेत सभी एजेंसियों ने उसके दस्तावेज चेक किए जो पूरी तरह वैध थे. उसके आधार पर उसे वापस भेज दिया गया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...