Home Breaking News श्रद्धा हत्याकांड की तरह आजमगढ़ में कई टुकड़ों में मिली युवती की लाश, हाथ-पैर कटे, सिर भी गायब
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

श्रद्धा हत्याकांड की तरह आजमगढ़ में कई टुकड़ों में मिली युवती की लाश, हाथ-पैर कटे, सिर भी गायब

Share
Share

आजमगढ़ : दुर्वासा धाम रोड स्थित एक कुएं में युवती का कई टुकड़ों में शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। युवती का सिर ढूंढ़ा गया लेकिन आस-पास नजर नहीं आया। चरवाहों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर विधिक कार्रवाई में जुट गई। एसपी अनुराग आर्य मौके पर पहुंचे और छानबीन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

अभी दिल्ली में युवती श्रद्धा के साथ सभी हैवानियत की हद पार कर उसके प्रेमी के द्वारा हत्या कर 35 टुकड़े काटने का मामला सामने ही आया है। कुछ इसी तर्ज पर आजमगढ़ में भी एक युवती संग हैवानियत की खौफनाक तस्वीर ने सबको हिलाकर रख दिया है।

युवती का सिर कटा शव पानी में तैर रहा था

अहरौला थाना के दुर्वासा धाम जाने वाले मार्ग पर गौरी का पूरा गांव है। वहां मंगलवार को कुछ लड़के पशुओं को चराने गए थे। वे लोग कुएं के पास बने चबूतरे पर बैठे ही थे कि दुर्गंध से परेशान हो उठे। कुएं में झांके तो उन्हें चीख निकल आई। दरअसल, युवती का सिर कटा शव पानी में तैर रहा था। उसके हाथ, पैर अलग-अलग तैर रहे थे। ऐसा प्रतीत हो रहा था, कि किसी सख्त नफरत करने वाले ने काट डाला हो।

माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट के द्वारा गांव दादूपूर में विधवा पेंशन बनवाने का कार्य करवाया

कोशिश की जा रही कि पहले शव की शिनाख्त हो जाए

अहरौला पुलिस को भनक लगी तो फोरेंसिक टीम को सूचित करते हुए मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि कोशिश की जा रही कि पहले शव की शिनाख्त हो जाए। ऐसा हुआ तो वारदात की तह तक पहुंचना आसान हो जाएगा। फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम जांच पड़ताल में लगी हुई थी हालांकि अभी कोई सुराग नहीं मिल सका था। युवती के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

See also  PM नरेंद्र मोदी चौरी चौरा शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे

हत्या कहीं और की गई और शव को कुएं में फेंका

आशंका जताई जा रही है कि शव को यहां पर ठिकाने लगाया गया है जबकि हत्या कहीं और की गई है। पुलिस पड़ताल में लगी है कि किसी थाने में कोई अज्ञात युवती के गायब होने की सूचना दर्ज है कि नहीं। फिलहाल कब का है इसकी भी पड़ताल की जा रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...